31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली चोरी करते मिले ट्रांसफार्मर जब्त

Nagaur. डिस्कॉम की ओर से हुई कार्रवाई में चार लाख का लगा जुर्माना

2 min read
Google source verification
Transformer seized while stealing electricity

Nagaur. Discom personnel keeping illegally installed electrical transformer on the vehicle

नागौर. डिस्कॉम की ओर से गुरुवार को बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता आर. बी. सिंह ने बताया कि खींवसर के पाचौडी और बैराथल गांव से चार अवैध ट्रांसफार्मर, मुंडवा में तीन अवैध ट्रासफार्मर इन्दोकली एवं ग्वालू गांव से जब्त किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से छह पोल की विद्युत लाइनों को भी जब्त किया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वृत के सभी सहायक अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
एमएड डिग्री धारकों ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को दिया ज्ञापन
नागौर. एमएड संघर्ष समिति राज स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एंव शिक्षक प्रशिक्षक प्रगतिशील समिति के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी को ज्ञापन देकर शिक्षा शास्त्र विषय की मांग की गई। माँगें नही माने जाने पर जल्द ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया। एमएड संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामबाबू जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान में पिछले कई सालों से एम एड की डिग्री करवाई जा रही है। इसके बाद भी सरकारी सेवाओं में आज तक इसका कोई उपयोग नहीं हुआ। अब तक कलेक्टर, तहसीलदार, विधायक, सांसद, नेता प्रतिपक्ष आदि के माध्यम से सभी जिलों से लगभग 70 से अधिक ज्ञापन सौंपे जा चुके है। इसके बाद भी समाधान नहीं हो पाया। इसमें प्रांतीय संयोजक राजेन्द्र श्रीमाली, मोनू सिंह गुर्जर, प्रभु दयाल, प्रशान्त, ममता शर्मा, प्रेमलता यादव, बबीता वैष्णव, प्रेरणा, भागीरथ, आर एस मिश्रा, सीएम सारस्वत, कृष्ण कुमार, महावीर प्रसाद, राकेश कड़ेला, भरत जांगिड़, उपदेश मीणा, प्रवीण, महेंद्र, मुकेश मीणा, डॉ. राजकुमार, गोपाल टेलर, अश्विनी पारीक, अनिल पारगी, लल्लूराम, अर्जुनलाल आदि मौजूद थे।
फोटो नंबर नौ. नागौर. एमएड संघर्ष समिति राज स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एंव शिक्षक प्रशिक्षक प्रगतिशील समिति के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए
छात्राओं को पढ़ाया गया श्रमदान का पाठ
-रतन बहन विद्यालय में हुई गोष्ठी में एनएसएस की गतिविधियों की दी जानकारी
नागौर. रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर हुई गोष्ठी में शिक्षा अधिकार पर विचार व्यक्त करते हुए ढ्ढ राजीव गांधी के व्यक्तित्व पर पर प्रकाश डाला गया एनएसएस प्रभारी सन्तोष चौधरी ने बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार व मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी की महत्ता समझाई गई। सद्भावना दिवस के तौर पर छात्राओं को तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में एनएसएस के उद्देश्य एवं गतिविधियों, कोविड-19 जागरूकता संबंधी जानकारी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की जानकारी,स्वच्छता के लिए कार्य योजना का निर्माण सद्भावना, भाईचारा एवं सर्वसमावेशी समाज की जानकारी छात्राओं को दी गई। इस दौरान परिसर में श्रमदान कर इसे सुव्यवस्थित किया गया।