
इसके चलते रेल बस सेवा प्रमुख ट्रेनों से मिलान नहीं करवा रही है। रेल बस के लिए 1 अक्टूबर से लागू होने वाली भेजी गई नई समय सारिणी में लेखा विभाग की तकनीकी भूल से रेल बस के अंतिम रात्रि 10:35 बजे मेड़ता रोड पहुंचने वाले फेरे को गलती से 10:20 बजे कर दिया गया। इसके चलते नई समय सारिणी में पेच फंस गया।
तकनीकी भूल को सुधारे जाने के लिए 11 दिन बाद भी जोधपुर डीआरएम लेखा कार्यालय का संशोधन पत्र मेड़ता नहीं पहुंचने से मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच चलने वाली रेल बस का नया समय अब तक भी निर्धारित नहीं हो पाया है। यात्रियों को मेड़ता रोड जंक्शन से आने-जाने वाली लोकल तथा एक्सप्रेस ट्रेन का मिलान नहीं हो रहा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पहले 35 मिनट में मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी पहुंचने वाली रेल बस का 5 मिनट घटाकर 30 मिनट फेरे के हिसाब से नई समय सारिणी तैयार हुई थी। इसके बावजूद मेड़ता रोड़ से रात्रि 10 बजे प्रस्थान होने वाले रेल बस के अंतिम फेरे के लिए तकनीकी कारणों के चलते 20 मिनट का समय ही दिए जाने से रेल बस के नए समय सारिणी में तकनीकी पेच फंस गया था। अनदेखी के चलते जोधपुर डीएमआर कार्यालय से समय सारिणी में हुई तकनीकी भूल को सुधारकर नए समय निर्धारित किए जाने से मेड़ता वाशिंदों के लिए रेल बस सेवा का कोई मायना नहीं रह गया है। मेड़ता विधायक सुखाराम नेतडिय़ा, लक्ष्मणराम कलरु, सीताराम खिंची सहित शहर के सामाजिक संगठनों ने रेल बस सेवा नई समय सारिणी से संचालित किए जाने की मांग की है।
घटा यात्री भार
मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच संचालित रेल बस के नए समय सारिणी में तकनीकी पेच फंस जाने से ट्रेनों का मिलान नहीं होने पर रेल बस में इन दिनों यात्री भार घट गया है। इसके कारण लोग मजबूरन निजी बसों से मेड़ता रोड जाते हैं। इसके चलते निजी बसों में यात्रीभार बढऩे से मोटर मालिक चांदी काट रहे हैं।
आरक्षण का बदला समय
मेड़ता रेलवे स्टेशन पर आरक्षण नए समय के तहत सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक होगा। दोपहर 12 से 1 बजे लंच तथा रेल बस के प्लेटफार्म पर खड़े रहने के दौरान आरक्षण नहीं होगा। स्टेशन मास्टर सहदेवराम ताडा ने बताया कि आरक्षण को लेकर लागू की गई नई समय सारिणी से अब यात्रियों को लिंक परिवर्तन सहित अन्य कार्याे को लेकर पर्याप्त समय मिल जाएगा।
Published on:
11 Oct 2016 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
