23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो एटीएम तोडकऱ 3.14 लाख की लूट

4 बदमाशों ने 52 मिनट में तोड़े दो एटीएम, डांगावास के एटीएम में 2.36 लाख व पादूकला एटीएम में 78 हजार थी राशि

3 min read
Google source verification
nagaur hindi news

nagaur news

नागौर./मेड़तासिटी. शहर से सटे डांगावास गांव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 के पास स्थित यूको बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात चार हथियारबंद लुटेरों ने तोडकऱ उसमें रखे 2 लाख 36 हजार 300 रुपए निकाल ले गए। डांगावास में एटीएम तोडऩे से पहले इन्हीं बदमाशों ने पादू कलां में भी यूको बैंक का एटीएम तोड़ 78 हजार रुपए लूट लिए थे। डांगावास एटीएम लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी अनुसार रात तीन बजे लुटेरे कार में डांगावास गांव स्थित यूको बैंक के एटीएम के पास पहुंचे और 3:20 बजे एटीएम तोडऩे के बाद राशि निकाल कर कार में बैठकर भाग गए। लूटेरों ने महज 17 मिनट में एटीएम कक्ष का शटर तोड़ा और अंदर जाकर कटर मशीन से एटीएम तोडऩे के बाद उसमें से 2 लाख 36 हजार 300 रुपए निकाल ले गए। चोरों ने जाने से पहले एटीएम के शटर को नीचे कर दिया। एटीएम के पास ही यूको बैंक की शाखा है। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और एटीएम के अंदर लगे कैमरे में वारदात कैद हो गई, लुटेरों ने एटीएम कक्ष में लगे कैमरे की केबल वारदात करने से पहले काट दी थी, लेकिन उनके अन्दर प्रवेश करने और एटीएम तोडऩे के लिए गैस कटर, तेजाब की बोतलें आदि सामान अंदर लाने का वीडियो सीसीटीवी रिकॉर्डर में कैद हो गया। वारदात का पता सुवह 11 बजे उस वक्त लगा, जब बैंक का कर्मचारी एटीएम खोलने के लिए पहुंचा। कर्मचारी ने बैंक मैनेजर भीम सिंह को एटीएम टूटने की जानकारी दी। मैनेजर मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्रप्रसाद दिवाकर, सीआई यशवंत यादव, एएसआई श्रवणराम, त्रिलोकराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। नागौर से पहुंची एफएसएल और एमओबी टीम के सदस्य मनीष व हरिराम गोदारा ने जांच के लिए मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए।

दो हथियारबंद बाहर करते रहे निगरानी
सीसीटीवी फुटेज में वारदात के समय दो बदमाश एटीएम के अंदर घुस वारदात करते दिखाई दे रहे है और दो बदमाश हाथ में हथियार लिए बाहर निगरानी करते नजर आ रहे है। बाहर खड़े दोनों बदमाश बार-बार आसपास के घरों की तरफ देख रहे थे। सडक़ से गुजरने वाले वाहनों की रोशनी देखते ही वे कार की तरफ जाकर छुप जाते।

नकाब नहीं लगे थे
चारों में से किसी ने नकाब नहीं लगा रखा था। एक बदमाश ने केवल मुंह पर मॉस्क लगा रखा था। एक ने सिर पर टोपी पहनी थी, तो एक ने सिर पर तोलिए जैसा कपड़ा बांधा हुआ था। डांगावास में वारदात के बाद बदमाश जिस दिशा से आए थे, उसी तरफ कार लेकर चले गए।
एटीएम में 8 दिन पहले डाले रुपए
बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्होंने 30 जून को डांगावास के एटीएम में 6 लाख रुपए डाले थे। एटीएम में अंतिम निकासी 4 जुलाई को 18 हजार रुपए की हुई थी। बैंक मैनेजर ने मेड़ता सिटी पुलिस थाने में एटीएम तोडकऱ रुपए चुरा ले जाने का मामला दर्ज कराया।

नकाबपोश एटीएम काटकर ले उड़े नगदी
पादूकला में यूको बैंक के एटीएम में रखे थे 78 हजार रुपए, बैंक के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है एक नकाबपोश
पादूकलां. कस्बे के मेड़तासिटी रोड स्थित यूको बैंक के पास में ही लगा एटीएम शुक्रवार देर रात नकाबपोश लूटकर ले गए। नकाबपोश ने एटीएम कक्ष के ताले को तोडकऱ शटर को ऊंचा किया तथा कटर से एटीएम काटकर उसमें रखी नगदी ले गए। वारदात का पता शनिवार सुबह लगा जब एटीएम का ताला टूटा देखकर बैंक कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो उसमें रखी नगदी नहीं थी।
वारदात के बारे में बैंक मैनेजर डीपी सिखवाल ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी अनिलदेव कल्ला ने जाप्ते के साथ बैंक पंहुचकर मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज देखे ओर जानकरी जुटाई गई। बैंक मैनेजर सिखवाल ने बताया कि एटीएम में 78 हजार रुपए थे। उन्होंने बताया कि नकाबपोश ने एटीएम कक्ष में घुसने के बाद कैमरे को उल्टा कर दिया इसके बाद के फुटेज नहीं मिले है। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।