scriptTwo gang rape accused arrested | गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार

locationनागौरPublished: Oct 09, 2021 04:45:51 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

शैलेश बनकर बात करने वाला आरोपी था इकबाल

गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार
कुचामन पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी असराज और इकबाल।

कुचामनसिटी . गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पीडि़ता की आयु 18 वर्ष से अधिक है। इधर, पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाई गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशराम चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार शाम को प्रेस वार्ता में कहा कि 6 अक्टूबर की देर रात को एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। जिसमें असराज व शैलेश पर पॉक्सो अधिनियम के तहत रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी कुचामन के भाटों का बास निवासी 24 वर्षीय असराज पुत्र मोहम्मद सदीक मिरासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और दूसरे आरोपी शैलेश अग्रवाल के बारे में जानकारी जुटाई। मोबाइल कॉल व मोबाइल नम्बरों के आधार पर जांच की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी इकबाल उर्फ भाणू भाट नम्बर पहचानने वाली एक एप पर अपनी पहचान छिपाकर शैलेश अग्रवाल नाम का उपयोग करता था। इस पर डीडवाना थाना क्षेत्र के कोलिया निवासी 35 वर्षीय भाणू उर्फ इकबाल पुत्र रमजान भाट हाल भाटो का बास कुचामन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी पीडि़ता को एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठाकर ले गए और रास्ते में उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ गलत काम किया था। इसके बाद उसे शाम को कुचामन में स्टेशन रोड पर छोडकऱ चले गए। पुलिस के अनुसार पीडि़ता को लाने व ले जाने में जिस कार का उपयोग किया था गया, वह कुचामन में स्पा सेंटर संचालित करने वाले राहुल कुमावत की है। अब पुलिस राहुल की संलिप्तता की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.