
Nagaur news in hindi
नागौर. जिले में शनिवार से 5 मई तक चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत नागौर जिले में चिह्नित 20 ग्राम पंचायतों में 20 अप्रेल को उज्जवला दिवस मनाया जाएगा। जिला रसद अधिकारी दिनेश चन्द्र भार्गव के अनुसार चिह्नित ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित एलपीजी पंचायत बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के विस्तार के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अतिरिक्त सम्मिलित की गई अन्य श्रेणियों के बीपीएल परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय योजना की केवाईसी की जाएगी। पंचायत स्तर पर 100 नए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
इन पंचायतों में होंगी बैठकें
भार्गव के अनुसार लाडनूं की ध्यावा पंचायत के मणु गांव, डीडवाना की निम्बी कलां के निम्बी खुर्द, पावा के कोडिया, जायल की खेराट के जानेवा पश्चिम, तंवरा की चावली, सोनेली, नागौर की हनुमाननगर के नाथनगर, करनेतपुरा, खारडा, सथेरण के सुरजाना, मकोड़ी के ढाकोरिया, बालावा के कृष्णपुरा, बरणगांव के बापोड़, गगवाना के खेतोलाव, मूण्डवा की खरनाल के पारासरा, डेहरू के लालाप, मेड़ता की मेड़ास के चम्पापुर, डेगाना की चौसली,मिठरिया की लंगोड़, रियां बड़ी की बाड़ी घाटी, मकराना की सरनावड़ा, भैयाखुर्द गच्छीपुरा ईंटावा बामणिया की ईटावा खिचियान व नावां के कसारी गांव में गांवोंके उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे।
साथ में लाने होंगे ये दस्तावेज
ग्राम पंचायतों में 20 अप्रेल को उज्जवला दिवस पर होने वाली बैठक में चिह्नित गांवों के उपभोक्ताओं को पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एससी-एसटी),बैंक डायरी, भामाशाह कार्ड आदि दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।
उज्जवला पंचायत को लेकर बैठक
उज्जवला दिवस के दिन प्रधानमंत्री उज्जवला पंचायत का आयोजन करने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजना किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नागौर नोडल अधिकारी व एचपीसीएल बिक्री प्रबन्धक विनय नैनानी,तपस बाला एवं जिला रसद अधिकारी दिनेशचन्द्र भार्गव व जिले की गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नैनानी ने बताया कि जिले मे 20 अप्रेल 2018 को उज्जवला दिवस के दिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री उज्जवला पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
24 गांवों में देंगे कनेक्शन
उन्होंने बताया कि 5 मई 2018 से पूर्व जिले के 24 गांवों को धुआं मुक्त कर प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य है। नागौर जिले के 73 प्रतिशत परिवारों के पास एलपीजी गैस कनेक्शन है तथा अब तक जिले में उज्जवला योजना के अन्तर्गत 105300 आवेदन आ चुके हंै। इसमें से 95100 परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उज्जवला पंचायत के दौरान 20 अप्रेल 2018 को अधिक से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
Published on:
14 Apr 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
