वीडियो : शहीद बजरंगलाल डूकिया के जयकारों से गूंजा फिड़ौद, जानिए क्यों
नागौरPublished: May 26, 2023 07:50:56 pm
फिड़ौद में शहीद बजरंगलाल डूकिया की मूर्ति का अनावरण, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन


Unveiling of the statue of martyr Bajranglal Dukiya in Firod Nagaur
नागौर. 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...।' एक कविता की ये पंक्तियां शुक्रवार को फिड़ौद में साकार हुई। शहीद सूबेदार बजरंगलाल डूकिया की पहली पुण्यतिथि पर फिड़ौद में मूर्ति अनावरण समारोह व रक्तदान शिविर में शामिल हुए ग्रामीणों एवं अतिथियों ने शहीद बजरंगलाल अमर रहे व भारत माता के जयकारों से गांव को गुंजायमान कर दिया।