26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयकारों के साथ शहीद  हेमेंद्र की प्रतिमा का अनावरण

-इंदास के शहीद हेमेंद्र गोदारा की मूर्ति का अनावरण, सांसद हनुमान बेनीवाल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री समेत अनेक जनप्रतिनिधि हुए शामिल

2 min read
Google source verification
जयकारों के साथ शहीद  हेमेंद्र की प्रतिमा का अनावरण

नागौर इंदास में प्रितमा का अनावरण करते पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, िवधायक नारायण बेनीवाल व अन्य।


नागौर. शहीद हेमेंद्र के जयकारों के साथ शनिवार को इंदास में उसकी मूर्ति का अनावरण हुआ। शहीद सपूत को सम्मान देने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। जब तक सूरज-चांद रहेगा, हेमेंद्र तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के बीच उसे श्रद्धा से याद किया गया।

सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल,पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, रालोपा जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर,श्रवणराम, रेवंतराम डांगा, नागौर उपप्रधान खियांराम राड, पार्षद गोविंद कड़वा, भवाद सरपंच मांगीलाल सांगवा, अखाराम पूनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि समारोह में शरीक हुए।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि हेमेंद्र का बलिदान सदैव याद किया जाएगा। युवाओं को नशा छोडऩे का संकल्प लेकर देशसेवा पर ध्यान देना चाहिए। बेनीवाल ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा शहीद के पिता और बच्चों का भी सम्मान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआरचौधरी ने कहा कि इन्दास वीरो की भूमि है। इस गांव से तीन जवानों ने शहादत दी, जिन्हें युगों तक याद किया जाएगा। शहीद की याद में हुए रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

बनेगा स्टेच्यू सर्किल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गांव के तीन शहीदों का स्टेच्यू सर्किल बनाने के साथ शहीद के घर तक सडक़ बनाई जाएगी। श्रवणराम ने गांव में नाला बनाने की घोषणा की तो पार्षद गोविंद कड़वा ने वीर तेजा पार्क के लिए लाइट भेंट की। तेजा विकास समिति के प्रकाश पूनिया ने बताया कि समारोह में काफी लोगों ने शिरकत की।

सभी सीटों पर लड़ेगी रालोपाहनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगले बरस होने वाले विधानसभा चुनाव में आरएलपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वो अपनी जीत से कांग्रेस-भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के सेना में अग्निपथ योजना के नाम से संविदा भर्ती के निर्णय से युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है । आरएलपी इसके विरोध में बड़ी रैलियां आयोजित करेगा। सांसद ने सरकार व सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरोप लगाए और कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सांसद ने शहीद स्मारक के निर्माण में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और सांसद कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।