
An attempt to make the real owner homeless with a fake lease
नागौर. जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के बेसरोली निवासी गट्टानी परिवार पिछले दो साल से स्थानीय अधिकारियों से लेकर संभागीय आयुक्त के दरवाजे तक अपनी दरख्वास्त लगा चुका है, लेकिन आरोपी पक्ष के रसूखात के आगे कोई भी मदद को तैयार नहीं है।
सोमवार को नागौर बेसरोली निवासी उमेश गट्टानी अपनी मां पुष्प देवी, पत्नी शिल्पी, पुत्री पूजा व 2 वर्षीय पुत्र ऋषि को लेकर कलक्टर के पास न्याय मांगने पहुंचा। उमेश ने बताया कि कहीं से भी न्याय नहीं मिलने पर वह गत 3 फरवरी को अजमेर संभागीय आयुक्त से मिला था, जिस पर संभागीय आयुक्त ने उसके दिए ज्ञापन पर ही कलक्टर को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन जब पांच महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सोमवार को परिवार सहित नागौर पहुंचा तथा कलक्टर से न्याय की गुहार लगाई। उमेश ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके रिश्तेदार ने सरपंच से मिलीभगत कर उसके घर का पट्टा बना लिया और अब उसे परिवार सहित बेदखल करना चाहते हैं। इसके लिए उसने स्थानीय थाने सहित तहसीलदार व उपखंड अधिकारी के समक्ष कई बार परिवाद पेश किए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। अब तो आरोपियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि आए दिन हमला कर देते हैं। सोमवार को उमेश की पत्नी ने कलक्टर को अपनी चोट बताते हुए कहा कि अब उनका जीना दुश्वार हो रहा है। कलक्टर ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी इसकी पालना करेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है।
Published on:
29 Jun 2021 09:46 am

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
