18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : नागौर में एक और सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की ​भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत

सदर थाना क्षेत्र के चूंटीसरा गांव के पास शुक्रवार रात को हुआ हादसा, आए दिन सड़क हादसों में जा रही है नौजवानों की जान, जिम्मेदार विभाग नहीं गंभीर

Google source verification

नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में चूंटीसरा-ऊंटवालिया रोड पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुए सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल चालकों की मौत हो गई, जबकि दोनों के पीछे बैठे दो युवक गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए।

अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार मोहम्मदपुरा निवासी शरीफ (30) पुत्र भंवरू खां कायमखानी व मंजूर (28) पुत्र मुन्ने खां कायमखानी शुक्रवार रात को किसी शादी में भाग लेकर वापस नागौर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे जैसे ही वे सांई जी का टांका के पास सड़क पर चढ़े नागौर से आ रही मोटसाइकिल से टकरा गए। सामने वाली मोटरसाइकिल को चूंटीसरा निवासी मनोज (30) पुत्र पप्पूराम मेघवाल चला रहा था तथा उसके पीछे आकोला निवासी महेन्द्र (16) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल बैठा था। दुर्घटना में घायल चारों को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मोटरसाइकिल चालक शरीफ व मनोज को मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह सदर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

310 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार रात को शहर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 310 ग्राम अफीम व तस्करी में उपयोग ली गई लग्जरी कार को जब्त की है। कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10.50 बजे एसआई राजेन्द्रसिंह को खींवसर थाने के हैड कांस्टेबल इंद्रसिंह ने फोन पर सूचना दी कि वह कांस्टेबल प्रेमराज व श्रवण के साथ नागौर शहर की श्रीराम कॉलोनी में खींवसर थाने के किसी प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने आए हैं। यहां जोधपुर जिले के बावड़ी निवासी इशाक खां अपने साथियों के साथ लग्जरी कार में बैठा है। उसके पास बड़ी मात्रा में अफीम होने की आशंका है। सूचना मिलने पर एसआई राजेन्द्रसिंह टीम के साथ रात सवा 11 बजे मौके पर पहुंचे। कार चालक इंसाफ पुत्र साबिर खां से पूछताछ कर तलाशी ली। उसकी जेब में प्लास्टिक की थैली में 205 ग्राम अफीम मिली। इसी प्रकार उसके साथ कार में बैठे रामनिवास की जेब में 53 ग्राम तथा जेठाराम की जेब में 52 ग्राम अफीम मिली।

जेठाराम की जेब में 23,200 रुपए भी मिले। पुलिस ने कुल 310 ग्राम अफीम जब्त कर इंसाफ , बुचेटी निवासी रामनिवास पुत्र नारायणराम व बावड़ी निवासी जेठाराम पुत्र लक्ष्मणराम को गिरफ्तार कर लग्जरी कार जब्त की। अफीम क्रय-विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उन्होंने नागौर में बबलू भादू से आगे ग्राहकों को बेचने के लिए खरीदना बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।