23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : नागौर की जनता के लिए कलक्टर ने खोला ई-सेवा द्वार

ई-सेवा द्वार एप के माध्यम से जिलेवासी जान सकेंगे खुद के मतलब की योजनाओं की जानकारी

2 min read
Google source verification
Collector launch e-seva dwar for Nagars public

e-seva dwar

नागौर. 'मेरे लिए सरकार ने क्या-क्या योजनाएं चला रखी हैं। उनकी जानकारी मैं कहां से लूं। अधिकारियों से पूछते हैं तो सीधे मुंह बात नहीं करते। सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए मुझे क्या करना होगा?' इस प्रकार के प्रश्न अक्सर लोगों द्वारा किए जाते हैं लेकिन ज्यादातर को सही जवाब नहीं मिलता। परिणामस्वरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिलने से पात्र होने के बावजूद व्यक्ति उनका लाभ नहीं उठा पाते। इसी को देखते हुए नागौर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिले की जनता के लिए एक ऐसा एप तैयार करवाया है, जिसके माध्यम से जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी ऑनलाइन भरकर खुद से जुड़ी योजनाओं के बारे में जान सकेगा और उनका लाभ भी उठा सकेगा।
जी हां, बुधवार को कलक्ट्रेट में कलक्टर द्वारा लॉन्च किए गए 'ई-सेवा द्वारÓ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नागौर जिले का निवासी उन सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जान सकेगा, जिनके लिए वह पात्र है।

एप ऐसे करेगा काम
एप को खोलते ही सबसे पहले आपसे यह पूछा जाएगा कि क्या आप नागौर जिले के निवासी हैं? यदि हां किया तो एप आगे बढ़ेगा और यदि नहीं किया तो वहीं रूक जाएगा। यानी इस एप का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को नागौर जिले का निवासी होना जरूरी है। इसके बाद व्यक्ति को खुद का नाम, उम्र, लिंग, जाति, राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड, श्रेणी सहित अन्य जानकारियां भरनी होगी। एप द्वारा मांगी गई सभी जानकारी भरने जैसे ही व्यक्ति आगे बढ़ेगा, उसके सामने उससे जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी होगी, जिनके लिए वह पात्र है और लाभ उठा सकता है। इस योजना में 52 सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।

लोगों को भटकना नहीं पड़े
ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं कि उसके लिए कौनसी योजना है। इस एप के माध्यम से केवल उन्हीं योजनाओं की जानकारी मिलेगी जो सम्बन्धित व्यक्ति के लिए है। लोगों तक सरकार की योजनाएं कैसे पहुंचे, इसको देखते हुए ई-सेवा द्वार एप लॉन्च किया गया है। इसमें हमने विभिन्न विभागों की 52 सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। जैसे-जैसे सुझाव मिलेंगे, इसे और अपडेट करते रहेंगे।
- कुमारपाल गौतम, जिला कलक्टर, नागौर