
Nagaur Gramotthan school player Aryana selected in Khelo India
नागौर. जिला मुख्यालय के ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था की छात्रा आर्यना चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्य पदक जीता है। आर्यना के श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए प्रशिक्षण स्पोटर्स ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया ने उसका चयन 'खेलो इण्डिया' कर लिया है तथा 18 से 22 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर में अंतिम चयन के लिए आमंत्रित किया है।
मध्यप्रदेश के देवास में गत दिनों आयोजित 64वीं राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में नागौर ग्रामोत्थान विद्यापीठ की आर्यना चौधरी व पूजा सियाग के श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को संस्था में दोनों छात्रा खिलाडिय़ों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में चयन होने पर आर्यना व पूजा को 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। इसी प्रकार मानसी गौड़, पूजा बुगालिया, तनुश्री खिलेरी को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 3100 रुपए, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विनीता, अनुराधा, सरोज बिडियासर, भगवती गौरा को 1100 रुपए तथा पूजा बुगालिया को जिला स्तर पर एथेलेटिक्स में प्रथम आने पर 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों के माता-पिता व अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कोच गोदारा का रहा विशेष सहयोग
संस्था के अध्यक्ष करमाराम काला ने बताया कि छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में कबड्डी कोच सोहनलाल गोदारा के पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन रहा। छात्राओं ने गोदारा से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम में संस्था द्वारा गोदारा का भी अभिनन्दन किया गया।
अतिथियों ने किया प्रोत्साहित
छात्राओं के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित भगवानाराम धारणिया ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार कोजाराम जाजड़ा, जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, अध्यक्ष करमाराम काला, प्रधानाचार्य चिमनाराम गुगड़वाल, दल्लाराम चौधरी ने छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रेमाराम चौधरी, सचिव हुकमाराम पोटलिया, कोषाध्यक्ष पाबुराम बेनीवल, रामकरण डूकिया, कॉलेज व्याख्याता राजेन्द्र सिंह ईनाणियां, महेन्द्रसिंह भाटी, मेहराम धौलिया, शिवम हॉस्पिटल के निदेशक परसाराम चौधरी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Published on:
09 Oct 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
