20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : प्रेम करने वालों को मिलाने में सहयोग करेगी नागौर पुलिस

स्वेच्छा से शादी करने वाले बालिग पुरूष-महिलाओं के लिए हैल्पलाइन

2 min read
Google source verification
sp gagandeep

Nagaur SP Dr. Gagandeep Singla

नागौर. प्यार करने वाले दो दिलों को मिलाने के लिए अब नागौर जिले की पुलिस पूरा सहयोग करेगी। यदि प्यार करने वाले प्रेमियों को किसी ने अलग करने का प्रयास किया तो पुलिस न के केवल उनके के खिलाफ कार्रवाई करेगी, बल्बि प्रेमियों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने इसको लेकर जिला मुख्यालय एवं जिले के 32 थानों में महिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिन्हें परेशान प्रेमी कभी भी फोन कर सूचना दे सकेंगे।

उच्चतम न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में नागोर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने स्वेच्छा से शादी करने वाले बालिग पुरूष एवं महिलाओं के लिए हैल्पलाइन की सुविधा शुरू की है। एसपी सिंगला के अनुसार ऐसे लोगों को जाति एवं समाज द्वारा परेशान करने पर तत्काल सहायता के लिए जिले के सभी पुलिस थानों पर एक-एक महिला पुलिसकर्मी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला मुख्यालय पर अपराध शाखा की हैड कांस्टेबल रतन देवी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ जिला मुख्यालय नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नम्बर 9530413100 पर वाट्सअप हैल्पलाइन प्रारम्भ की गई है। ऐसी महिला एवं पुरूष अपनी सुरक्षा तथा अन्य परेशानी के लिए सम्बन्धित पुलिस थानों के नोडल अधिकारियों या जिला मुख्यालय के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

थानों में इन्हें बनाया नोडल अधिकारी
कोतवाली थाने में कांस्टेबल गायत्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिसके मोबाइल नम्बर 9460286445 हैं, इसी प्रकार सदर थाने में सीता (मो. 9530413602) को, महिला थाने में द्रोपदी (मो. 9530413603) को, श्रीबालाजी थाने में मंजू (मो. 7568181684 )को, पांचौड़ी थाने में सावित्री (मो. 9680709110) को, खींवसर थाने में गुटू देवी (मो. 9587816741)को, जायल थाने में सुबिता कुमारी (मो. 9588263569) को, सुरपालिया थाने में मुकेश कुमारी (मो. 9549037668 ) को, रोल थाने में सुनीता (मो. 9610516948) को, खाटू बड़ी थाने में अनिता देवी (मो. 9521683123) को, मेड़ता रोड थाने में गल्लोबाई (मो. 9784823032) को, गोटन थाने में ममता (मो. 9982120819) को, कुचेरा थाने में पाना (मो. 8619706978) को तथा मूण्डवा थाने में पपीता (मो. 7597692405) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।