15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारी बदल रहे, परिवादी वही, वर्षों से नहीं हुआ समस्याओं का समाधान

वर्षों से फरियाद लगा रहे पीडि़तों की समस्या का नहीं हो रहा समाधान, कोई गोचर के लिए लड़ रहा तो अवैध खनन के विरोध में उठा रहा आवाज, न अतिक्रमण हट रहा और न अन्य समस्याओं का समाधान

2 min read
Google source verification
जिला स्तरीय जनसुनवाई

नागौर. ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर पहले व दूसरे गुरुवार को जनसुनवाई होने के बाद तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में पिछले 15 सालों में कलक्टर सहित अन्य अधिकारी जरूर बदलते हैं, लेकिन कुछ फरियादी ऐसे हैं, जिनकी शिकायतों का निवारण वर्षों बाद भी नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि इनकी समस्या व्यक्तिगत होने की बजाए सार्वजनिक है। इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

मूण्डवा पंचायत समिति के खुडख़ुड़ा कलां के प्रेमाराम व नागौर पंचायत समिति के साडोकन निवासी हरकाराम ऐसे ही फरियादी हैं, जो गोचर व अंगोर भूमि को बचाने के लिए हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं । हाईकोर्ट ने भी 10-12 साल पहले जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया है। फरियादियों ने भी यह प्रण लिया है कि जब तक गांव की गोचर व अंगोर भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाएंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। यही कारण है कि फरियादी पिछले 10-12 साल से खुद के खर्चे पर जनहित के कार्य लिए उपखंड कार्यालय से जिला कलक्टर कार्यालय तक चक्कर काट रहे हैं। इनकी ओर से दिए गए ज्ञापनों का यदि वजन किया जाए तो उनका भार कई किलो में होगा। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी हर बार आश्वासन देकर उन्हें रवाना कर देते हैं।

जानिए, क्या है फरियादियों की शिकायतें

- खुडख़ुड़ा कलां के प्रेमाराम ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव में गोचर भूमि व गैर मुमकिन मंगरा एवं नाडी के पायतन से अतिक्रमण हटवाया जाए तथा यहां हो रहे अवैध खान को रोका जाए। प्रेमाराम ने बताया कि इस संबंध में वर्ष 2011 में उच्च न्यायायल जोधपुर की ओर से जारी आदेश की पालना आज तक नहीं हो पाई है।

- साडोकन के हरकाराम ने गांव की गोचर व अंगोरभमि पर बने कच्चे-पक्के निर्माण हटाने की मांग की। हरकाराम ने बताया कि यह उसकी ओर से दिया जाने वाला 270वां प्रार्थना पत्र है। अब हाथ जोडक़र निवेदन है कि अतिक्रमण हटावा दो। इस संबंध में भी हाईकोर्ट के आदेश दिए हुए हैं।

- बलाया की नैनी देवी ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बड़े बेटे हरिराम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जान-माल की सुरक्षा करने की मांग की। नैनी ने बताया कि हरिराम उस पर 18 बीघा खेत उसके नाम करवाने को लेकर आए दिन झगड़ा करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

कलक्टर ने सुनी 55 परिवादियों की समस्याएं

जिला स्तरीय जन सुनवाई में कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को कुल 55 परिवादियों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्टर के समक्ष अधिकांश शिकायतें जलापूर्ति, बिजली, सडक़ निर्माण, शिक्षा, कृषि सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राजस्व संबंधी विषयों से जुड़ी आईं। कलक्टर ने कहा - ‘जनता हमारे पास उम्मीद लेकर आती है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम न केवल उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनें, बल्कि उनका समाधान भी उतनी ही संवेदनशीलता और तत्परता से करें।’