29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : सालासर बालाजी मंदिर पुजारी परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत

नागौर के निकट जोधपुर रोड पर ट्रेलर चालक ने कार को लिया चपेट में, बीस फीट तक घसीटा

2 min read
Google source verification
road accident

Salasar Balaji temple Pujari family three people died in road accident

नागौर. नागौर से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पर सोमवार शाम करीब पौने पांच बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शव कार में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर उपस्थित लोगों व क्रेन की सहायता से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान सालासर निवासी जुगलकिशोर (60), वीनिता (55) पत्नी जुगलकिशोर व विकास पुत्र जुगलकिशोर के रूप में हुई है, जो बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
जानकारी के अनुसार कार सवार जोधपुर की ओर से आ रहे थे, नागौर के निकट चुगावास की सरहद में पेट्रोल पम्प के सामने सामने से आ रहे टेलर चालक ने कार को चपेट में लेते हुए करीब 20 फीट तक घसीटा, जिससे कार पूरी तरह पिचक गई और टे्रलर में फंस गई।

शिक्षकों ने दी सूचना
स्कूल से लौट रहे सरकारी शिक्षक धर्मपाल डोगीवाल, हरिराम ईनाणियां व गोवर्धनराम मुण्डेल कार के पीछे चल रहे थे, दुर्घटना होते ही उन्होंने एम्बुलेंस व सदर पुलिस को फोन पर सूचना दी तथा कार में सवार घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। जुगलकिशोर व विकास को बाहर निकालने के बाद वीनिता को बाहर निकालने लगे, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वह उसमें फंस गई। इतने में पुलिस व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन दुर्घटना में तीनों की मौत हो चुकी थी। क्रेन मंगवानी पड़ीकार में फंसी वीनिता का शव निकालने के लिए पुलिस को क्रेन मंगवानी पड़ी। क्रेन आने के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से कार की फाटक तोड़कर शव बाहर निकाला।

देर रात पहुंचे परिजन
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर सालासर से मृतकों के परिजन देर रात नागौर पहुंचे। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे नागौर वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गौतम ने मृतकों के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। नागौर पहुंचने के बाद परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना कारित करने एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया। दुर्घटना में मरने वाले तीनों सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।