29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली छात्रा को घर से उठाया

बाद में बेहोश कर पटक गए, ग्राम मेवड़ा का है मामला, रियांबड़ी के अस्पताल में चल रहा है उपचार

2 min read
Google source verification
police

police

पादूकलां. पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मेवडा में रविवार रात्रि को एक स्कूली नाबालिग छात्रा को गांव के ही युवक द्वारा उसके घर से उठा ले जाने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी जगनलाल मीणा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के पिता निवासी मेवड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके रहवासी मकान में रात को उनके पास ही सो रही उसकी नाबालिग पुत्री को चेनानाथ पुत्र श्यामनाथ निवासी मेवड़ा ने बहला फुसलाकर किसी के साथ भगवा दिया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि परिजन सुबह उठे तो घर पर उनकी पुत्री नहीं मिली तो आस- पडोस में पता करने के बाद थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया गया। आरोपित सोमवार को सुबह उसके घर के पास ही बेहोशी की हालत में उसे पटक कर भाग गए। पुलिस पीडि़ता को बेहोशी की हालत में पादूकलां अस्पताल लेकर पहुंची जहां महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण उसे रियांबड़ी अस्पताल लेकर गए जहां उनका उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि नाबालिग छात्रा राजकीय स्कूल में कक्षा ग्यारह में अध्यनरत है। एक माह पूर्व भी आरोपी चेनानाथ ने पीडि़ता नाबालिग छात्रा का स्कूल से बैग लेकर उसके घर पर पटक दिया था। परिजनों ने इस मामले को गांव वालों के समक्ष बताया तो आरोपी को ऐसी गलती दुबारा नहीं करने की सलाह देकर छोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि आरोपी उसकी नाबालिग पुत्री के सम्पर्क में रहता था और उससे मिलता जुलता रहता था। गांव वालों के समझाने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। नाबालिग बेहोशी की हालत में मिली है जिसका रियांबड़ी के अस्पताल में उपचार चल रहा है

इनका कहना है-

पीडि़ता नाबालिग बेहोशी की हालत में मिली है जिसका रियांबड़ी के अस्पताल में उपचार चल रहा है स्वस्थ होने के बाद ही उसके बयान लेकर आगे का अनुसंधान किया जाएगा।

जगनलाल मीणा, थानाधिकारी पादूकलां।