
Traffic load of Nagaur city will be less than 19 km bypass
नागौर. नागौर शहर के तीन ओर बन रहे दो बाइपास में से एक का काम जहां पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा है, वहीं दूसरे का काम तीव्र गति से चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पर अमरपुरा से चुगावास तक बन इस बाइपास की लम्बाई 19.225 किलोमीटर है, जिसमें तीन फ्लाईओवर व एक ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा। इस बाइपास का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर का यातायात भार लगभग समाप्त हो जाएगा। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग-65 व राष्ट्रीय राजमार्ग-89 से गुजरने वाले सभी वाहनों को शहर से होकर जाना पड़ता है, लेकिन जैसे ही यह बाइपास शुरू होगा, वाहनों को शहर में नहीं आना पड़ेगा। शहर में प्रवेश करने वाली चार प्रमुख सड़कों (लाडनूं रोड, डीडवाना रोड, अजमेर रोड एवं जोधपुर रोड) को जोडऩे वाला 19.225 किलोमीटर का बाइपास की पूरी सड़क सीसी होगी।
तीव्र गति से चल रहा है काम
बाइपास का निर्माण करने वाली बीवीएस कम्पनी ने पिछले एक साल में करीब 35 प्रतिशत काम पूरा कर दिया है। हालांकि कार्यादेश के अनुसार कम्पनी को अगले छह माह में काम पूरा करना है और करीब 65 प्रतिशत काम बाकी है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि वे निर्माण कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और कम्पनी जिस गति से काम कर रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह निर्धारित समय में काम पूरा कर देगी।
नागौर-जोधपुर बाइपास एक नजर
परियोजना की लागत : 155 करोड़ रुपए
निर्माण कार्य की लागत : 92 करोड़ रुपए
बाइपास की लम्बाई : १९.२२५ किमी
कवर होने वाले गांव : अमरपुरा, फागली, अठियासन, ढूढ़ीवास, रामसिया, ताऊसर, सिंगाणी, चुगावास।
ओवरब्रिज : ढूढ़ीवास के पास रेलवे लाइन पर बनेगा।
फ्लाईओवर : लाडनूं रोड पर अमरपुरा में, डीडवाना रोड पर फागली व अजमेर रोड पर अठियासन के पास बनेगा।
क्या होगा फायदा
वर्तमान में नागौर शहर से दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच ६५ व ८९) निकल रहे हैं। दोनों ही एनएच की सड़कों पर रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण फाटक बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों की एक से डेढ़ किलोमीटर लम्बी कतार लग जाती हैं। बाइपास बनने से शहर में आने वाले भारी एवं हल्के वाहन बाहर से निकलेंगे। इससे न केवल वाहन चालकों के समय की बचत होगी, बल्कि शहर का यातायात भार कम होगा और हादसों में कमी आएगी।
समय पर पूरा करवाने का प्रयास
एनएच-६५ पर नागौर में बाइपास का निर्माण करने वाली ठेकेदार कम्पनी द्वारा काफी तेजी से काम किया जा रहा है, अजमेर रोड व डीडवाना रोड पर फ्लाईओवर व सीसी सड़क का ३५ प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हम कोशिश कर रहे हैं कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाए।
- सीबी खुड़ीवाल, एक्सईएन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन, नागौर
Published on:
29 Oct 2017 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
