11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रात को बदला मौसम, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी, 5 तक यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 मई तक नागौर के लिए यलो अलर्ट किया है

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर में पूरे दिन तेज गर्मी के बाद गुरुवार रात करीब 10 बजे अचानक मौसम ने पलटा खाया। तेज आंधी का दौर शुरू हो गया। करीब 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 5 मई तक नागौर के लिए यलो अलर्ट किया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

रात में चली आंधी, जनजीवन प्रभावित

नागौर में सुबह आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही रही। वहीं दोपहर में तेज धूप ने झुलसा दिया। गर्म हवा के थपेड़े दिनभर चलते रहे। शाम को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। इस बीच देर रात अचानक से मौसम बदला और आसमान में बिजली कडक़ती दिखी और तेज आंधी शुरू हो गई। इस दौरान मामूली बूंदाबांदी हुई। आंधी चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नागौर जिले में आगामी 5 मई तक आंधी, मेघगर्जन, वज्र्रपात व 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं आपदा प्रबंधन ने आमजन को आंधी-तूफान से बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।

पारे में आएगा उतार

मौसम विभाग की मानें तो आंधी-तूफान और बरसात के चलते पारे में कमी आएगी। पूर्वानुमान जताया गया है कि 7 मई तक अधिकतम तापमान में करीब 5-7 डिग्री की कमी आ सकती है। वहीं रात का पारा गुरुवार को 29.5 डिग्री तक जा पहुंचा, उसमें भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

आपदा प्रबंधन की सलाह

तेज आंधी के समय घरों में ही रहें

मोबाइल चार्ज रखें

बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों