
नागौर में पूरे दिन तेज गर्मी के बाद गुरुवार रात करीब 10 बजे अचानक मौसम ने पलटा खाया। तेज आंधी का दौर शुरू हो गया। करीब 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 5 मई तक नागौर के लिए यलो अलर्ट किया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
नागौर में सुबह आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही रही। वहीं दोपहर में तेज धूप ने झुलसा दिया। गर्म हवा के थपेड़े दिनभर चलते रहे। शाम को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। इस बीच देर रात अचानक से मौसम बदला और आसमान में बिजली कडक़ती दिखी और तेज आंधी शुरू हो गई। इस दौरान मामूली बूंदाबांदी हुई। आंधी चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नागौर जिले में आगामी 5 मई तक आंधी, मेघगर्जन, वज्र्रपात व 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं आपदा प्रबंधन ने आमजन को आंधी-तूफान से बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो आंधी-तूफान और बरसात के चलते पारे में कमी आएगी। पूर्वानुमान जताया गया है कि 7 मई तक अधिकतम तापमान में करीब 5-7 डिग्री की कमी आ सकती है। वहीं रात का पारा गुरुवार को 29.5 डिग्री तक जा पहुंचा, उसमें भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
तेज आंधी के समय घरों में ही रहें
मोबाइल चार्ज रखें
बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों
Published on:
01 May 2025 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
