22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग हो चाहे महिलाएं, रसद सामग्री चाहिए तो चढ़ो छत पर

खींवसर (एसं). सरकार द्वारा रसद सामग्री के वितरण में कालाबाजारी रोकने के लिए पॉस मशीन से सामग्री वितरण की व्यवस्था ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। कई जगह इन्टरनेट व्यवस्था सुचारू नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। कई जगह तो हालात यह है कि इन्टरनेट ऊंचे स्थानों पर काम करने क

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

babulal tak

Oct 27, 2016

डिलरों ने भी इस समस्या से
विभाग को कई बार अवगत करवाया
,
लेकिन इस ओर कोई
ध्यान नहीं दिया। कई बुजुर्गों
के पोस मशीन में अंगुठे की
रेखाएं स्वीकार नहीं करने से
पहले से ही सामग्री प्राप्त
करने में परेशानी बनी हुई है
ऊपर से उन्हें बार
-
बार
वृद्धावस्था में छत पर चढऩा
भारी पड़ रहा है। शीलगांव में
पांच दिन से यहीं हालातग्राम
पंचायत शीलगांव एवं गोवांकला
में पिछले पांच दिनों से पॉस
मशीन व नेट काम नहीं करने से
सामग्री का वितरण दुकान की
छत पर हो रहा है। राशन दुकान
के वितरक कैलाश पिचकिया ने
बताया कि इस समस्या से विभाग
को अवगत करवाने के बाद भी कोई
ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे
ग्रामीण डीलर पर सामग्री वितरण
नहीं करने का आरोप भी लगातें
है। उन्होंने बताया कि पॉस
मशीन पड़ोसी गांव में ले जाने
पर काम कर रही है मगर गोवां
एवं शीलगांव स्थित दुकानों
पर काम नहीं कर रही है। जिससे
ग्रामीण परेशान है। आखिर क्या
करेंपॉस मशीन में इन्टरनेट
काम नहीं करने से बुजुर्गों
एवं महिलाओं को सामग्री लेने
के लिए दुकान की छत पर चढऩा
पड़ रहा है मगर वो अपनी परेशानी
किसे बताए। सामग्री प्राप्त
करने के लिए मजबूरी में उन्हें
सब परेशानियां सहनी पड़ रही
है। ग्राम गोवां कला
,
शीलगांव
,
मेड़ास
,
जोधड़ास के सैंकड़ों
राशन कार्डधारी पोश मशीन की
तकनीकी खराबी के चलते भारी
परेशान है।

ये भी पढ़ें

image