बार
वृद्धावस्था में छत पर चढऩा
भारी पड़ रहा है। शीलगांव में
पांच दिन से यहीं हालातग्राम
पंचायत शीलगांव एवं गोवांकला
में पिछले पांच दिनों से पॉस
मशीन व नेट काम नहीं करने से
सामग्री का वितरण दुकान की
छत पर हो रहा है। राशन दुकान
के वितरक कैलाश पिचकिया ने
बताया कि इस समस्या से विभाग
को अवगत करवाने के बाद भी कोई
ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे
ग्रामीण डीलर पर सामग्री वितरण
नहीं करने का आरोप भी लगातें
है। उन्होंने बताया कि पॉस
मशीन पड़ोसी गांव में ले जाने
पर काम कर रही है मगर गोवां
एवं शीलगांव स्थित दुकानों
पर काम नहीं कर रही है। जिससे
ग्रामीण परेशान है। आखिर क्या
करेंपॉस मशीन में इन्टरनेट
काम नहीं करने से बुजुर्गों
एवं महिलाओं को सामग्री लेने
के लिए दुकान की छत पर चढऩा
पड़ रहा है मगर वो अपनी परेशानी
किसे बताए। सामग्री प्राप्त
करने के लिए मजबूरी में उन्हें
सब परेशानियां सहनी पड़ रही
है। ग्राम गोवां कला