
शादी के नाम पर ठगी का कारोबार करने वाली युवती के साथ शुक्रवार को दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ी। करीब चार महीने पहले शादी कर चुकी यह युवती दूसरी शादी की फिराक में थी। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला कोतवाली में दर्ज हुआ, जबकि एक मामले में वो दूसरी शादी के लिए मेड़ता रोड में पकड़ी गईं।
नागौर. शादी के नाम पर ठगी का कारोबार करने वाली युवती के साथ शुक्रवार को दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ी। करीब चार महीने पहले शादी कर चुकी यह युवती दूसरी शादी की फिराक में थी। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला कोतवाली में दर्ज हुआ, जबकि एक मामले में वो दूसरी शादी के लिए मेड़ता रोड में पकड़ी गईं।
सूत्रों के अनुसार कुम्हारी दरवाजा निवासी देवाराम ने एक रिपोर्ट गुरुवार को कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इसमें बताया कि मजदूरी करने वाले नारायण से कुछ समय पहले उसकी दोस्ती हुई थी। नारायण ने किसी मंजू निवासी झारखण्ड से उसकी बात कराई और वह उसकी शादी करवाने की बात करने लगी। उसने बताया कि एक लड़की उसके पास है तो उससे शादी कर लो, उसकी मां बीमार रहती है। उसके लिए डेढ़ लाख रुपए देने पड़ेंगे। इस पर तीन महीने पहले जुलाई में मंजू अपने साथ मीरा साऊ (20) को लेकर नागौर आई। दो अन्य महिलाएं कविता और ममता भी थीं। इन्होंने मां के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए और पहले नागौर फिर जोधपुर के आर्य समाज में उसकी शादी करवा दी। शादी के बाद वो दस दिन बमुश्किल रुकी और मां की बीमारी का बहाना बनाकर चली गई। इसके बाद नहीं आई, साथ में वो मंगलसूत्र, पायजेब आदि भी ले गई। बार-बार फोन करने के बाद उसने बात करना तक बंद कर दिया।फिर ऐसे आई वापस
कुछ दिन से मेड़ता रोड निवासी ओमप्रकाश ने इन्हीं नंबरों का हवाला देते हुए शादी की बात की। दलाल मीरा को साथ लेकर मेड़ता रोड पहुंची। यह जानकारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी बंशीलाल को हुई। इस पर एसपी नारायण टोगस व एएसपी सुमित कुमार के निर्देश पर बंशीलाल मय टीम मेड़ता पहुंच गए। यहां मेड़ता सीओ नूर मोहम्मद व मेड़ता रोड इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने दबिश देकर इन तीनों को धर-दबोचा। बंशीलाल के नेतृत्व में टीम इनसे पूछताछ कर रही है।इस साल करीब तीन दर्जन वारदात
सूत्र बताते हैं कि इस साल अब तक करीब तीन दर्जन ऐसी वारदात हो चुकी है। शादी के नाम पर कही नकदी तो कहीं सोने के जेवरात लेकर युवतियां चंपत हो चुकी हैं। ये तीन दर्जन मामले तो वो हैं जो पुलिस के पास पहुंचे, कई लोग तो शर्म के चलते पुलिस तक नहीं पहुंचते।अविवाहित युवक शादी के लालच में फंस रहे हैं
सूत्रों का कहना है कि नागौर में अविवाहित युवकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शादी कराने वाले दहेज इन्हें शादी के लालच में फंसाकर भारी ठगी करने में कामयाब हो जाते हैं। लूट के शिकार अधिकांश लोग तो पुलिस तक नहीं पहुंचते।
Published on:
06 Oct 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
