
डेगाना. ग्राम राजापुर में घटनास्थल पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।
डेगाना . नागौर जिले के डेगाना उपखंड के गांव राजापुरा में डेगाना- खाटू स्टेट हाईवे पर रविवार शाम को दर्दनाक हादसा घटित हुआ। खेत से घर आ रही महिला को तेज गति से दौड़ रही बेकाबू कार ने चपेट में लेते हुए बुरी तरह से घसीटा जिससे महिला लिखमा देवी मेघवाल 48 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ग्रामीण भी उग्र हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर ही चालक को पकड़ कर जहां धुनाई कर दी। वही कई घंटों तक स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने समझाइश कर देर रात को स्टेट हाईवे जाम खुलवाया। सोमवार सुबह उप जिला अस्पताल डेगाना से शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को महिला का शव सुपुर्द किया गया। बताया गया कि कार ड्राइवर के नशे में था। हादसा इतना खतरनाक था कि कार हाईवे से 50 फीट दूर खम्भे को तोड़ते हुए जा गिरी। कार चालक गोविंदराम पुत्र तेजाराम बावरी निवासी मिठडियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम
राजापुरा गांव के ग्रामीणों ने घटना के बारे में सुनते ही स्टेट हाईवे को पत्थर कंटिली झाड़ियां डालकर बंद कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर डेगाना पुलिस सीआई सुखराम चोटिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जाम नहीं खोला। इसी बीच मौके पर तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन मदनलाल अटवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, कांग्रेस नेता दुर्गाराम चोयल, परसाराम चोयल राजापुरा सहित जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने लगातार समझाइश करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की वार्ता की, इसके बाद देर रात तक ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम खोला। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
गरीब परिवार की मदद के लिए उठे हाथ
गरीब परिवार की महिला की मौत के बाद लोगों ने मदद के लिए हाथ बढाए हैं। परसाराम चोयल राजापुरा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों के लिए जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, समाजसेवी, भामाशाहों व लोगों सहित प्रशासन की ओर से भी सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद के लिए मुहिम भी चलाई है। मुहिम से लाखों रुपए एकत्रित कर परिवार की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार से भी सहायता दिलाने के लिए विधायक विजयपाल मिर्धा को सूचना दी गई है।
Published on:
14 Feb 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
