27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला हॉकी एकेडमी अजमेर ने गंगानगर को मात दी

खिताब पर कब्जा, नोबल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 63 वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्रा हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

2 min read
Google source verification
nagaur news

महिला हॉकी एकेडमी अजमेर ने गंगानगर को मात दी

नागौर/कुचेरा. कस्बे के नागौर रोड़ एन एच 89 फि रोजपूरा फांटा स्थित नोबल शिक्षण संस्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत 13 सितम्बर से चल रही 63 वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्रा हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र एवं अर्जुन अवार्ड विजेता ओलम्पियाड अशोक ध्यानचंद ने कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है। खेल से जो नाम मिलता है, वह नाम अन्य किसी भी क्षेत्र में नहीं है। उन्होनें खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे लगन से मेहनत कर अपने खेल को शिखर तक पहुंचाएं। समारोह के अध्यक्ष पो धाम महंत रामनिवास दास महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रीय खेल हॉकी को पुनर्जीवित करने के लिए नोबल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल सहित क्षेत्र की निजी व राजकीय स्कूलों के संचालकों का आभार जताया। इस मौके पर मुण्डवा प्रधान राजेन्द्र फिड़ोदा ने खेल व खिलाडिय़ों के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों को नाकाफ ी बताते हुए खेलों के लिए अतिरिक्त फं ड स्वीकृत करने तथा एशियाड, ओलम्पिक व विश्वकप में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को अन्य राज्यों की तरह सरकारी नौकरी व बड़ी रकम पुरस्कार में देने की मांग की। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया ने जीत व हार को महत्व नहीं देते हुए आगे अधिक मेहनत कर मैदान में उतरने की बात कही। संस्था सचिव हरीराम कड़वासरा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढकऱ सुनाया। आयोजन समिति अध्यक्ष हनुमानराम कड़वासरा ने प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन के लिए टीमों, टीम प्रभारियों, प्रतिनियुक्त स्टाफ ,आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्पना चावला इंटरनेशनल माध्यमिक विद्यालय व नेहरू बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, फि रोजपूरा स्कुल, विवेकानन्द स्कूल फिरोजपूरा सहित कस्बेवासियों, फि रोजपुरा व आस पास के ग्रामीणों व खेल प्रेमियों का आभार जताया।


जारी रहेगा पोस्टकार्ड अभियान
समारोह को सम्बोधित करते हुए सुखराम ईनाणियां, मुकेश लामरोड़, सतार खान, राकेश राजावत, हॉकी संघ प्रदेश सचिव हरलाल सिंह डूकिया, हॉकी संघ जिलाध्यक्ष हरीराम कड़वासरा, शारीरिक शिक्षक हर रेंवत सिंह, पूजा बिश्नोई, लक्ष्मी चौधरी, देबूराम, कल्पना चावला स्कूल के सी एम डी कृपाराम ठोलिया आदि ने कहा कि हॉकी को शिखर तक पहुंचाने वाले मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए। जब तक मेजर को भारत रत्न नहीं मिलता, क्षेत्र के खेल प्रेमियों की ओर से पोस्टकार्ड अभियान जारी रहेगा।

महिला एकेडमी अजमेर ने जीता खिताब
प्रतियोगिता की खिताबी जंग महिला हॉकी एकेडमी अजमेर व गंगानगर की टीमों के बीच हुई। जिसमें एकेडमी की टीम ने 6-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं हनुमानगढ़ व नागौर के बीच खेले गए हार्डलाइन मैच में नागौर को हराकर हनुमानगढ़ तीसरे स्थान पर व नागौर चौथे स्थान पर रहा।

पूजा विश्नोई बेस्ट प्लेयर व रेणु चौधरी बेस्ट गोलकीपर
प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक गोल कर गंगानगर टीम की पूजा विश्नोई ने बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता वहीं सर्वाधिक गोल रोककर नागौर टीम की रेणु चौधरी ने बेस्ट गोलकीपर का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ने प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की। उसके बाद ध्वजावतरण कर प्रतियोगिता के विधिवत समापन हुआ।