27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : पत्रिका जन एजेंडा 2018-23 की बैठक में जनता ने रखा अपना एजेंडा, क्षेत्र के विकास को लेकर की गहनता से चर्चा

- पाली विधानसभा क्षेत्र के राजेन्द्र नगर विस्तार में हुआ बैठक का आयोजन- महिलाओं ने भी बताई क्षेत्र की प्राथमिकताएं

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 18, 2018

पाली। पाली विधानसभा क्षेत्र का विकास क्षेत्र की जनता की आवश्यकता के अनुरूप हो इसके लिए मंगलवार को पत्रिका ने जन एजेंडा 2018-23 के तहत राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित मंछापूर्ण बालाजी मंदिर में बैठक आयोजित की। जिसमें जिसमेंं क्षेत्र के हर आयु वर्ग के लोगों के साथ चेंजमेकर्स ने भाग लेकर क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करते हुए विधानसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत बयां की। क्षेत्रवासियों ने इलाके की बड़ी समस्याओं को बैठक में रखा।
बैठक में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने क्षेत्र की प्राथमिकताओं, समस्याओं के बारे में राय रखी तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण और सर्वांगीण विकास के लिए आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप जन एजेंडा तैयार करने के लिए मंथन किया।इस दौरान जन एजेंडा के रूप में पिछले चुनाव के समय तैयार किए गए एजेंडे पर भी मंथन किया गया। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में तैयार होने वाले जन एजेंडे के लिए सुझाव दिए।

बैठक में किसने क्या कहा
– रामसिंह गोयल ने कहा कि क्षेत्र की कई गलियों में हालत खराब है। जिसमें सुधार आवश्यक है।
– गणपतलाल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी
कैमरे लगाए जाए।
– कौशलकिशोर शर्मा ने कहा कि सडक़ों पर मवेशियों का राज है। समस्या समाधान के लिए हमने अपने स्तर पर
गौशाला बनवाई। जिसका 70 प्रतिशत खर्चा क्षेत्रवासी मिलकर उठाते है।
– सोनाराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में भूखण्डों पर कब्जे के मामले बढ़ रहे है। अतिक्रमण से सडक़ें संकरी हो चुकी है।
– प्रकाश कंवर ने कहा कि सीवर लाइन बिछ गई लेकिन कनेक्शन अभी तक नहीं होने से परेशानी है।
– बाबूलाल रेगर ने कहा कि बांगड़ अस्पताल यहां से दूर है। क्षेत्र में डिस्पेंसरी बन जाए तो बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। – निम्बाराम देवासी ने कहा कि उनकी गली में पिछले करीब दस वर्षों से नाली का निर्माण नहीं हुआ है, काफी परेशान का सामना करना पड़ता है।
– राजेन्द्रसिंह कु पावत ने कहा कि सालों पुरानी पाली की प्रदूषण की समस्या का समाधान होना चाहिए। युवाओं को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध करवाने पर कार्रवाई होनी चाहिए।
– दिलीपसिंह ने कहा कि सीवर लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार सडक़ें समय पर दुरुस्त नहीं करते। जिससे परेशानी का
सामना करना पड़ता।
– उषादेवी राव, बसंतीदेवी, रावताराम, मुकेश देवासी ने भी क्षेत्र की सडक़ व नाली की समस्या से परेशानी की बात कही।
– क्षेत्रीय पार्षद तिलोक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के युवा क्राइम की ओर बढ़ रहे है। उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने पर काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभय कमांड योजना के तहत शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लग रहे है।
सीवरेज योजना भी शहर के लिए प्रमुख उपलब्धि है।