
दो दिन का दावा, 10 दिन में भी नहीं दिया पानी का कनेक्शन
नागौर. राजस्थान आवासन मंडल की बालवा रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय योजना में ढाई साल से बंद पड़ा निर्माण कार्य चालू करने को लेकर विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गत माह नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव (द्वितीय) अर्जुन राम चौधरी ने योजना में मंडल को फिर से काम शुरू करने की सशर्त अनुमति दी थी। जिसमें सामग्री व निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखने और और काम पूरा होने के बाद तीसरी पार्टी से जांच करवाकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजना शामिल था। सरकार से अनुमति के बाद विभाग ने ठेकेदारों को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पत्र भेजा है।
पत्रिका लगातार उठा रहा मुद्दा
गौरतलब है कि ढाई साल से बंद पड़ा निर्माण कार्य चालू करने, मकानों की मरम्मत व कॉलोनी में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर पत्रिका ने लगातार शृंखलाबद्ध खबरें प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने अक्टूबर 2015 में नागौर दौरे के दौरान मकानों का निरीक्षण कर काम बंद करने के आदेश दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री का ध्यान कॉलोनी के बंद पड़े काम की ओर दिलाने पर राजे ने जयपुर से टीम भिजवाई थी। उसके बाद सरकार ने आवासीय योजना में एचआईजी के 7, एमआईजी बी के 23 समेत कुल 108 आवासों के निर्माण की सशर्त अनुमति दे दी है।
विभिन्न कामों को मिलेगी गति
योजना में आवंटियों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कलक्टर कुमारपाल गौतम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जांच रिपोर्ट मंडल के माध्यम से सरकार को भिजवाई थी जिसके बाद कमेटी के निर्णय के अनुसार आवंटियों से शिकायतें प्राप्त की गई है। इन आवंटियों की शिकायतों का भौतिक सत्यापन करवाने के बाद मंडल मकानों की मरम्मत करवाएगा। इसके अलावा कॉलोनी में झाड़ी कटिंंग, पौधरोपण व रख-रखाव सड़कों की सफाई, रोड लाइट मरम्मत व रख-रखाव के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
06 Jul 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
