21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…दशामाता का पूजन, पीपल को बांधी गांठ…VIDEO

नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित मोहनदास त्यागी की बगीची एवं नकासगेट के पास स्थित दवे सर्किल में पीपल वृक्ष के नीचे दशा माता का पूजन किया गया। इस दौरान राजेश्वरी मूथा ने नल-दयमंती एवं गौरया चिडक़ली की कथा सुनाई। पूजन में महिलाओं ने माता को बेसन के गहने अर्पित किए गए। व्रतधारी महिलाओं ने पीपल को […]

Google source verification

नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित मोहनदास त्यागी की बगीची एवं नकासगेट के पास स्थित दवे सर्किल में पीपल वृक्ष के नीचे दशा माता का पूजन किया गया। इस दौरान राजेश्वरी मूथा ने नल-दयमंती एवं गौरया चिडक़ली की कथा सुनाई। पूजन में महिलाओं ने माता को बेसन के गहने अर्पित किए गए। व्रतधारी महिलाओं ने पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप मानकर पूजा की। कच्चे सूत के 10 तारों का डोरा बनाया। इसमें 10 गांठें लगाईं। पीपल के चारों ओर दस बार परिक्रमा कर वृक्ष पर पवित्र सूती धागा बांधा। पूनम बाला, सरिता शर्मा, संतोष कच्छावा, उर्मिला, संतोष कंवर, सुमिता आदि ने पूजन किया।