
नागौर के बाराणी में आज भिडेंग़े पहलवान
टीम चयन को लेकर कुश्ती प्रतियोगिता आज
-चयनित खिलाड़ी भरतपुर में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
नागौर. भरतपुर में 9 नवंबर से प्रारंभ होने वाली 63 वीं पुरुष व 21 वीं महिला सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए नागौर जिले की टीम के चयन को लेकर प्रतियोगिता मंगलवार से होगी। नागौर जिला कुश्ती संघ के सहसचिव परमेश्वर सारण के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नागौर जिले की टीम के चयन के लिए बाराणी गांव के खेल मैदान में होने वाली प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन दोनों प्रतियोगिताएं होगी। पुरुष वर्ग के लिए फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में अलग-अलग किलो वजन की प्रतियोगिताएं होगी जबकि ग्रीको रोमन के लिए 56,60,63,67, 72, 77, 82, 87, 97 और 120 किलो वजन के पहलवान भाग ले सकेंगे। महिलाओं के लिए यह वजन 50 किलो,53, 56,57,59,62, 65, 68 और 76 किलो वजन में होगी ।
पेश करने होंगे निर्धारित प्रपत्र
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश कस्वा बाराणी में सुबह 10 बजे से होने वाली इस प्रतियोगिता में पहलवानों का जन्म वर्ष 1998 से ऊपर होना चाहिए। वर्ष 1999 व 2000 में जन्मे पहलवानों को इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ साथ माता-पिता का अनुमति पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। संघ सचिव हरलाल डूकिया ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता पुरुष व महिला पहलवान 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक भारतीय कुश्ती संघ के नियमानुसार लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वजन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी। प्रतिभागी पहलवानों को आधार कार्ड, मूल निवास व सम्बंधित प्रपत्र भी लाना है ।
Published on:
05 Nov 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
