
रियांश्यामदास . जारोड़ा में कबाड़ से बनाए गए हेलीकॉप्टर के साथ अनिल ।
नागौर जिले के जारोड़ा गांव के एक किसान के बेटे ने अपने हुनर के दम पर कबाड़ के समान से हेलीकॉप्टर बनाकर सभी को हैरत में डाल दिया है।
युवक अनिल खजवाणिया बीए व आईटीआई पास है। उसने यह हेलीकॉप्टर में चालीस दिन में तैयार किया है। इसमें पूरा सामान कबाड़ का इस्तेमाल किया है। अनिल ने बताया कि पुरानी मोटरसाइकिल का इंजन खरीद कर अन्य पुर्जे व पंखे से जुगाड़ कर इस तैयार किया है। इसमें एक व्यक्ति के बैठ सकता है। सोमवार को उसने जमीन पर पहला परीक्षण किया जो सफल रहा।
अनिल ने बताया कि वह उड़ान पंख बनाने में लगा है एक महीने के भीतर इसे आकाश में उड़ाया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक विडियो देखकर ही उसके मन में हेलीकॉप्टर तैयार करने जिज्ञासा उत्पन्न हुई और धीरे- धीरे सभी पुर्जों का जुगाड़ कर हेलीकॉप्टर बनाने का काम शुरू किया। इस काम में उसके अब तक करीब 50 हजार रुपए तक खर्च हो चुके हैं। इस पंख लगाकर उड़ाने में करीब एक लाख रुपए की लागत आएगी। पूरी राशि पिता रामस्वरूप खजवाणिया ने लगाई है।
Published on:
10 Jan 2024 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
