25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर आ गई वो घड़ी, जिसका 17 साल से था इंतजार

- जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में 1.93 करोड़ से बनेगा यूथ हॉस्टल, निर्माण कार्य शुरू- वर्ष 2007 में आवंटित हुई थी चार बीघा जमीन, लेकिन बजट अब मिला- यूथ हॉस्टल बनने के बाद युवाओं व खिलाडिय़ों को मिलेगी सुविधाएं

2 min read
Google source verification
Youth hostel will be built in sports stadium for Rs 1.93 crore

Youth hostel will be built in sports stadium for Rs 1.93 crore

नागौर जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम में करीब 17 वर्ष पहले आवंटित करीब 4 बीघा जमीन पर यूथ हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गहलोत सरकार ने बजट में घोषणा करने के बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहित लगने से पहले बजट स्वीकृत कर दिया, जिसके बाद अक्टूबर 2023 में यूथ हॉस्टल बनाने के लिए कार्यादेश जारी हो गए। नागौर के यूथ हॉस्टल के लिए एक करोड़, 93 लाख रुपए का बजट दिया गया है।
गौत्रलब है पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में सभी जिला मुख्यालयों पर यूथ हॉस्टल बनाने की घोषणा की गई थी, इसके बाद जैसे ही विभाग ने प्रस्ताव मांगे, नागौर के तत्कालीन जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने प्रस्ताव बनाकर पेश कर दिया। जिला कलक्टर के हस्ताक्षर के बाद सबसे पहले जयपुर मुख्यालय पर नागौर जिले का प्रस्ताव भेजा गया। बजट स्वीकृति के बाद आरएसआरडीसी ने टेंडर प्रक्रिया अपना अक्टूबर 2023 में कार्यादेश जारी कर दिए, जिसके बाद 2 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन शिलान्यास भी कर दिया। अब यूथ हॉस्टल का निर्माण कार्य चल रहा है।

2007 में आवंटित हो गई थी जमीन
नागौर जिला मुख्यालय पर यूथ हॉस्टल के लिए खेल स्टेडियम में वर्ष 2007 में करीब 4 बीघा जमीन आवंटित कर 3.66 लाख के बजट से चार दीवारी का कार्य भी पूर्ण करवा लिया गया था। यूथ हॉस्टल का उपयोग बहु उद्देश्यीय है, जहां खिलाडिय़ों से लेकर पर्यटकों, अधिकारियों आदि को ठहरने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है। नागौर जिला कृषि उत्पादन के साथ विश्व प्रसिद्ध मार्बल, नमक, जिप्सम एवं अन्य खनिज पदार्थों के व्यापार का भी मुख्य केन्द्र है, इसलिए इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। यूथ हॉस्टल में युवाओं एवं खिलाडिय़ों को सस्ती एवं उत्कृष्ट आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

लम्बे समय से कर रहे हैं प्रयास
नागौर जिला मुख्यालय पर यूथ हॉस्टल बनवाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे, यह सपना अब पूरा हो रहा है। हॉस्टल का भवन दो मंजिला बनेगा, जिसकी 100 बेड की क्षमता होगी। यूथ हॉस्टल में खिलाडिय़ों से लेकर पर्यटकों, अधिकारियों आदि को सस्ती एवं उत्कृष्ट आवास सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
- सोहनलाल गोदारा, जिला खेल अधिकारी, नागौर