
यूनुस खान
पूर्व मंत्री व डीडवाना से विधायक रहे यूनुस खान भाजपा से टिकट कटने के बाद बगावत पर उतर आए हैं। शनिवार को डीडवाना में समर्थकों के बीच सभा में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार को डीडवाना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दा खिल करेंगे। यूनुस खान ने सभा में समर्थकों से कहा कि पिछली बार पार्टी नेताओं ने टोंक भेजा तो चला गया, लेकिन हारने के बाद मुझे लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। मैं 25 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं। पार्टी ने अब मुझे टिकट नहीं दिया है। न ही कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि डीडवाना से कांग्रेस ने चेतनसिंह चौधरी और भाजपा ने जितेन्द्रसिंह जोधा को टिकट दिया है, जिस पर चौधरी ने शुक्रवार को व भाजपा प्रत्याशी जोधा ने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को डीडवाना से आम आदमी पार्टी के रामनिवास ने भी नामांकन भरा।
Published on:
04 Nov 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
