उज्जैन. उन्हेल-नागदा रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक बस ने पीछे से काली चूरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को हरियाली ढाबे के पास टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। इन्हें उन्हेल अस्पताल पहुंचाया गया है।
उन्हेल टीआइ अशोक शर्मा ने बताया कि रात 11 बजे उज्जैन-रतलाम-बांसवाड़ा बस (एमपी 44 R 1155 ) बांसवाड़ा जा रही थी। इधर इंगोरिया थाना अंतर्गत जमालपुरा निवासी दो व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली काली चूरी भरकर जा रहे थे। तभी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में जमालपुरा निवासी परमानंद मोंगिया (35) और सोहन गंभीर घायल हो गया। इन्हें १०८ एम्बुलेंस की सहायता से उन्हेल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। बस को मौके पर खड़ा कर लिया है। उसमें सवारी थी जो उतर कर अपने गंतव्य को रवाना हो गया। चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।