PM Awas Yojana: आवेदन के साथ नामांतरण का पट्टा मांगने और जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की बात महज अफवाह है।
PM Awas Yojana: पीएम आवास 2.0 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक महीने में नगर पालिका में आवेदन की 200 फाइलें पहुंची हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कि आवेदन के साथ लगाए दस्तावेज को वेरिफाई करके फाइल आगे बढ़ाई जाएगी।
आवेदन के साथ नामांतरण का पट्टा मांगने और जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की बात महज अफवाह है। नगर पालिका के अनुसार पट्टे का नामांतरण होता ही नहीं है, वहीं जाति प्रमाण पत्र जरूरी नहीं। ऐसा सरकारी दस्तावेज, जिसमें जाति लिखी हो, वह भी मान्य होगा।
पुरानी पीएम आवास योजना करीब 31 मार्च 2022 से बंद है। योजना के तहत अलग-अलग चरणों में कुल 4303 को लाभ मिला है।
● जाति-प्रमाण पत्र जरूरी नहीं, ऐसा सरकारी दस्तावेज, जिसमें जाति लिखी हो, वह मान्य है।
● मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र
● आवदेक के नाम से मकान की रजिस्ट्री
● आवेदक के नाम पर पट्टा
● समग्र आइडी
● समग्र आइडी में दर्ज सदस्यों के आधार कार्ड
● आधार से लिंक बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
● 13 बिंदु पर शपथ पत्र साथ देना होगा।