15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ, बिना रुकावट 442 किमी दौड़ रहा नशा, नौजवानों को बना रहा शिकार

पत्रिका इन्वेस्टिगेशन : राजस्थान, मप्र के चार जिलों को पार करके नागदा पहुंचाया जाता नशे का सामान

3 min read
Google source verification
Fearless, intoxication running 442 km without interruption, making you

पत्रिका इन्वेस्टिगेशन : राजस्थान, मप्र के चार जिलों को पार करके नागदा पहुंचाया जाता नशे का सामान

नागदा. 1 लाख 35 की आबादी वाला नागदा। औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग का प्रमुख जंक्शन और यहीं से उज्जैन से जावरा तक 4 किमी लंबा बायपास गुजरता है। इसी का फायदा ड्रग्स कारोबारियों ने उठाया और अपने इस गोरखधंधे को फैलाना चालू किया। नौजवानों में नशे की लत बढाने के लिए ड्रग्स कारोबारियों ने बाइक, कार, बस सहित अन्य माध्यमों से 442 किमी का सफर किया। नतीजा- तीन साल में नशा कारोबारियों का एक बड़ा समूह नागदा व आसपास के सैंकड़ों नौजवानों को नशे की लत लगाने में कामयाब हुआ। राजस्थान व मप्र के चार जिलो को पार करके नशे की सामग्री नागदा तक पहुंचाई जाती।
पत्रिका इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि क्षेत्र में 2019 से नशे का यह गोरखधंधा चल रहा है। राजस्थान का झालवाड, प्रतापगढ, मप्र के नीमच, मंदसौर जिले से अफीम, ड्रग्स लाकर यहां दोगुनी कीमत में बेची जाती थी। कारोबारी जूते की एड़ी, पॉलीथिन, बेग व बाइक की डिक्की में रखकर लाते और बेचते थे। अफीस, ड्रग्स, गांजा के अलावा मुंबई का मशहूर म्याऊ तक नौजवानों की पसंद बन चुका था। नशे के आदि नौजवान नशे की सामग्री का या तो सीधे सेवन करते थे या फिर मेडिकल संचालकों से ज्यादा कीमत में नोजिल खरीदकर, दवाई के माध्यम से करते थे। नशे के इस कारोबार को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने कारोबारियों की रीड़ तोडना शुरू की। जिसके परिणाम अब सामने आने लगे है। पुलिस ने पांच साल में 19 से ज्यादा कारोबारियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। कई अब भी जेल में ही हैं, जो बाहर है वे पुलिस की निगरानी में है। जिससे अब क्षेत्र में नशे का कारोबार ठप्प पडऩे लगा है।
कालू पर सख्ती हुई तो बाकी कारोबारी कांपे
क्षेत्र में युनूस खान उर्फ कालू डागा नशे का बड़ा कारोबारी माना जाता है। 25 जनवरी 2022 को मंडी पुलिस ने इससे 1 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया था। इससे पहले बिरलाग्राम क्षेत्र में नशा करते-कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इसमें मेहतवास निवासी शुभम पोरवाल पर केस दर्ज किया था। इसमें भी कालू का नाम सामने आया था। नशे के कारोबार का ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने कालू पर ही कानूनी शिकंजा कसना शुरूकिया। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया, युनूस आदतन अपराधी होकर नशे के कारोबार में लिप्त है। हाल ही में इसे कलेक्टर के आदेश पर 6 महीने के लिए सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया। कालू की तरह बाकी कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। जिससे कारोबारियों में पुलिस का डर बैठा। जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार में कमी आई।
ऐसे आती थी ड्रग्स:
मंदसौर टू नागदा: मंदसौर, अजिज्खेडी, बनिखेड़ी, डोडर, जावरा, बड़ावदा होते हुए नागदा।
झालावाड टू नागदा: झालावाड़, बाकानी, सोयत, सुसनेर, आगर, घट्टिया, महिदपुर होते हुए नागदा।
नीमच से नागदा: नीमच, मल्हारगढ, पिपलिया मंडी, मंदसौर, बनिखेडी, डोडर, जावरा, बडावदा होते हुए नागदा।
पांच साल में इन पर हुई कार्रवाई
1. आरोपी: निर्मल उर्फ गोलू पटेल, नीलू पिता गोलू उर्फ निर्मल दोनों निवासी उज्जैन
धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 2 अगस्त 2019 को पुलिस ने दोनों से 2 लाख 70 हजार रुपए कीमत का स्मैक पाउडर बरामद किया था।
2. आरोपी: अंकित उर्फ अटली पटेल गली, जुबेर मेवाती चेतनपुरा, पिंटू उर्फ अमन जायसवाल निवासी लाखेरखेडी खाचरौद
धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 23 अक्टूबर 2020 को पुलिस ने आरोपियों से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया था। इसकी कीमत 25 हजार रुपए थी।
3. आरोपी: सुरेश मालवीय निवासी बायपास रोड, राजेश जायसवाल निवासी लखेरवाडी थाना खाचरौद
धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 28 जनवरी 2021 को पुलिस ने दोनों से 2 किलो 100 ग्राम गांजा 12,500 रुपए कीमत का बरामद किया था।
4. आरोपी: जुबेर मेव निवासी चेतनपुरा, शाहनवाज उर्फ गोलु निवासी जनता बेकरी के पीछे चेतनपुरा, नाहर पिता इरफान अहमद निवासी ताल नाका कड़ाचुरपुरा जावरा, युनुस उर्फ कालू पिता इलियास निवासी बालाराम की कुटिया
धारा: 8/2 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 18 अगस्त 2021 को पुलिस ने चारों से 20 हजार रुपए कीमत की 8 ग्राम स्मैक बरामद की थी।
5. आरोपी: मुरारी पटेल निवासी करोहन थाना नानाखेड़ा उज्जैन, रवि उर्फ काला रघुवंशी निवासी जयंती कॉलोनी रामबागथाना सदर बाजार इंदौर
धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 27 सितंबर 2021 को पुलिस ने दोनों से 50 हजार रुपए कीमत की 22.38 ग्राम स्मैक बरामद की थी।
6. आरोपी: अफजल खान निवासी चेतनपुरा, जाहीर उर्फ इरफान निवासी ग्राम घाटाखेडी तहसील डग जिला झलावाड राजस्थान, युनूस उर्फ कालू पिता इलियास निवासी बालाराम की कुटिया
धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 17 जनवरी 2022 को 12.50 ग्राम स्मैक कीमत 30 हजार रुपए बरामद की थी।
7. आरोपी: युनूस उर्फ कालू पिता इलियास निवासी बालाराम की कुटिया
धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 25 जनवरी 2022 को 1 किलो 210 ग्राम गांजा कीमत 12 हजार रुपए बरामद किया था।
8. आरोपी: फैजल खान निवासी इंद्रा कॉलोनी, राजा उर्फ समीर, गुलशेर उर्फ मुल्ला, इमरान खान निवासी ग्राम देवली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
धारा: 8/22 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 10 फरवरी 2023 को पारदर्षी थैली में मैंकडोन वजन 20.73 ग्राम कीमत 60 हजार रुपए बरामद किया था।
9. आरोपी: फैयाज खान निवासी चेतनपुरा, सवाईसिंह राजपुरोहित, कय्यूममलाला
धारा: 8/18 एनडीपीएस एक्ट
विवरण: 9 मई को फैयाज से ढाई किलो अफीम बरामद की गई। इसकी निशानदेही पर एक महीने बाद सवाईसिंह को पकड़ा गया। फिलहाल कय्यूम फरार है।
पांच साल में इतनी कार्रवाई हुई
वर्ष कार्रवाई
2019 02
2020 03
2021 04
2022 09
2023 01
पुलिस की नजर में है नशा कारोबारी
जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चल रहा है। साथ ही नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की सतत् कार्रवाई के चलते ही नशे के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगा हैं। इसके बाद भी पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। ताकि यह कारोबार फिर ना पनपे।
पिंटुकुमार बघेल, सीएसपी नागदा