नागदा। इंगोरिया रोड़ खड़े हनुमान मंदिर के बाद अब प्राचीन चामुंडा माता मंदिर पर भी ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया गया है। मंदिर पर भी छोटे कपड़े पहनकर आने वालों पर प्रतिबंध लगाते हुए यहां फ्लैक्स लगा दिया गया है। मंदिर के एंटरेंस और परिसर के अंदर लगा यह फ्लैक्स इन दिनों हर किसी को पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर आने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस फ्लैक्स में यह स्पष्ट रुप से लिखा है कि मंदिर में छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी फटी जिंस पहनकर आने वाले बाहर से ही दर्शन करें। हालांकि इस बारे में मंदिर के पुजारी सोहन गुरू ने कहा है कि कुछ युवाओं ने मंदिर पर पहुंचकर यह फ्लैक्स लगाया है। इस नियम का पालन कराना मुश्किल जरुर है। क्योंकि मां से हर किसी की आस्था जुड़ी हैं। इससे पहले जून 2023 में शहर के इंगोरिया रोड खड़े हनुमान मंदिर पर भी इसी तरह का फ्लैक्स लगाकर छोटे कपड़ें पहनकर मंदिर में दर्शन करने आने वालों पर प्रतिबंध लगाया था। उस फैसले के 7 महीने बाद अब प्राचीन मंदिर पर भी इस तरह का फ्लैक्स लगाया गया है।
मंदिर में खास: मां चामुंडा की प्रतिमा है आकर्षण
यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में शुमार है। यहां स्थापित मां चामुंडा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैं। मां चामुंडा की प्रतिमा के पास ही मां कालिका की प्रतिमा है। इसके अलावा यहां गुरुदेव, मरी माता, भूखी माता व काल भैरव की प्रतिमा भी स्थापित हैं। शारदेय व चैत्र नवरात्र के दिनों में यहां बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए लोग पहुंचते हैं। कई मन्नतधारी भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर माता को शराब अर्पित करते हैं। नवरात्र के नौवे दिन भव्य भंडारे व कन्या भोज का भी आयोजन किया गया है। इस मंदिर की एक और खासियत यह भी है कि बारिश में मंदिर जलमग्न होने के बावजूद ना तो इसका स्ट्रक्चर प्रभावित हुआ और ना ही मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं।
——–