18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा में हॉर्स ट्रेडिंग : कांग्रेस ने नागदा में की बाड़ाबंदी, तीन सदस्य रात में ‘गायब’

घट्टिया जनपद पंचायत चुनाव: रात में पैसों के विवाद में लड़ते-लड़ते पत्नी-बच्चों के साथ मैरिज गार्डन से बाहर आ गए तीन सदस्य, तो कांग्रेस में मची खलबली। पैसों को लेकर चर्चा चलती रही कि वे इतना दे रहे हैं, ये वतना दे रहे हैं। इन सबके बीच घट्टिया जनपद चुनाव को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं... जिनके उत्तर गुरुवार को ही मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
नागदा में हॉर्स ट्रेडिंग : कांग्रेस ने नागदा में की बाड़ाबंदी, तीन सदस्य रात में ÒगायबÓ

नागदा में हॉर्स ट्रेडिंग : कांग्रेस ने नागदा में की बाड़ाबंदी, तीन सदस्य रात में ÒगायबÓ

राघवेंद्र ठाकुर
नागदा. चुनाव में जो हो जाए कम है। कुछ ऐसा ही नागदा में हुआ। कांग्रेस ने गुरुवार को होने वाले घट्टिया जनपद पंचायत चुनाव के लिए सदस्यों की नागदा में बाड़ाबंदी की। लेकिन तीन सदस्य के वहां से निकल जाने से खेमे में चिंता बढ़ गई है।
घट्टिया जनपद पंचायत चुनाव गुरुवार को होना है। इसे लेकर कांग्रेस ने जीते हुए 12 सदस्यों की बाड़ाबंदी नागदा में की। बुधवार देर रात विवाद होने पर तीन सदस्य वहां से निकल गए। बताया जा रहा है, तीनों भाजपा के संपर्क में हैं।
सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर 12 जनपद सदस्य परिवार के साथ नाथद्वारा से नागदा पहुंचे। उन्हें यहां इंगोरिया रोड स्थित कांग्रेस नेता के मारुति मैरिज गार्डन में ठहराया गया। इन्हें एक साथ रखने के लिए विधायक रामलाल मालवीय और अफसर पटेल जुटे रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने दावा भी किया कि हम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव जीत रहे हैं। इसी बीच देर रात तीन सदस्य वहां से निकल गए। हालांकि कांग्रेस ने कोशिश की थी कि सदस्यों से भाजपा किसी भी तरह संपर्क नहीं कर सके। उनके मोबाइल भी हटा दिए गए थे। बताया जा रहा है कि लेन-देन को लेकर कोई विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर, सूत्रों का कहना है कि भाजपा लगातार कोशिश में जुटी है कि किसी भी तरह कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों को अपने पक्ष में कर ले। इस स्थिति में कांग्रेस के पास 9 जनपद सदस्य ही बचे हैं। ऐसे में चुनाव में क्या स्थिति बनती है, यह गुरुवार को ही स्पष्ट हो पाएगा।