15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा

स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने पर संचालकों को थमाया नोटस

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Google source verification

खेड़ाखजुरिया. निजी स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाएं और वाहनों में क्षमता से सर्वाधिक बच्चों को बिठाकर आवागमन करने पर छात्र-छात्राओं के पालकों ने हंगामा खड़ा किया था। मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इन विद्यालय का औचक निरीक्षण करवाया। निरीक्षण में पैराडाइज विद्यालय के वाहनों में नियम से अधिक बच्चे बैठे मिले, जिसकी रिपोर्ट संबंधित शिक्षकों ने संकुल प्राचार्य डॉ. उदयसिंह चौहान को प्रस्तुत की है । संकुल प्राचार्य डॉ. चौहान ने पैराडाइज स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद स्कूल को दो दिन की समय अवधि में कारण बताओ नोटिस जारी किया है । इसके साथ शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है।
प्राचार्य डॉ. चौहान ने बताया, मामला बच्चों के जीवन से जुड़ा हुआ है। किसी भी हालत में नियम विरुद्ध निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चल पाएगी। नोटिस की समय अवधि में संबंधित विद्यालयों द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो नियम अनुसार करवाई की जाएगी। संकुल प्राचार्य की इस प्रकार कार्रवाई से निजी विद्यालयों में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं छात्र-छात्राओं के पालकों में हर्ष है कि उनके बच्चों के भविष्य के प्रति सकारात्मक पहल हुई है।
गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में निजी स्कूलों के संचालक शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को छोटे वाहनों में क्षमता से दोगुना लाया जा रहा था। विगत दिनों विद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के पालकों ने स्कूल के एक वाहन को रोका जिसमें 30-40 बच्चे ठूंस-ठूंसकर ले जाए जा रहे थे। पालकगणों ने आक्रोश जताकर दुर्गा चौपाटी पर काफी समय तक वाहन रोका। ग्रामीणों की समझाइश के बाद वाहन को विद्यालय तक पहुंचने दिया। मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देते हुए मामले की गंभीरता से जांच प्रारंभ कर दी है। संभवत: सोमवार को शिक्षा के उच्च अधिकारी भी इन विद्यालयों की जांच कर सकते है ।
&निजी विद्यालयों में क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को वाहन में बैठाने की सूचना मिली थी। निरीक्षण के दौरान सूचना सही मिली। पैराडाइज व स्वामी विवेकानंद विद्यालय को नोटिस जारी किया है। जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.उदयसिंह चौहान, संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि खेड़ाखजुरिया