नागदा। पत्रिका मेरा वोट-मेरा संकल्प अभियान के अंतर्गत शहरवासी न सिर्फ शहरवासी बल्कि इसमें हर आयु वर्ग के लोग और खिलाड़ी भी जुडऩे लगे हैं। अभियान के साथ संस्था प्रणव व टेलेंट स्पोर्ट्स एकेडमी के युवाओं ने स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही अन्य मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही है।