
केवल तीन पन्नों के दो पत्र ने दिलाया जनता को उसका अधिकार,केवल तीन पन्नों के दो पत्र ने दिलाया जनता को उसका अधिकार,केवल तीन पन्नों के दो पत्र ने दिलाया जनता को उसका अधिकार
नागदा। नामांतरण को लेकर लिए गए एक बड़े फैसले को लेकर नागदा नगर पालिका परिषद चर्चाओं में बनी हुई हैं। नगर की ऐसी कॉलोनियां जहां निकाय ने विकास कार्य किए हैं। निकाय ने वहां के प्लॉटधारकों के नामांतरण की मंजूरी देकर बड़ी राहत प्रदान की हैं। सिर्फ इतना ही नहीं नामांतरण को लेकर इसमें बाकी शर्त जैसे- पहले किसी प्लॉटधारक का नामांतरण किया गया हो व भवन निर्माण अनुमति जारी की हों.. को भी आधार माना जाएगा। नपा का यह फैसला जनसुविधा की दृष्टि से सहुलियतभरा है, इससे निकाय के राजस्व का स्त्रोत भी खड़ा होगा। इस फैसले से निकाय में पेडिंग पड़ी लगभग साढ़े हजार फाइलों के निराकरण का रास्ता भी प्रशस्त होगा। विगत दिनों हुई पीआईसी (प्रेसिडेंट इन कौंसिल) की बैठक में नामांतरण के इस निर्णय पर संकल्प भी पारित किया जा चुका हैं।
अब बात करते हैं परिषद के इस फैसले के पीछे की कहानी की। दरअसल, इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के सभापति प्रकाश जैन द्वारा दिए तीन पन्नों के दो पत्र सबसे ताकतवर साबित हुए। 8 जून 2023 को सीएमओ के नाम लिखें पत्र में जैन ने लिखा कि नपा अधिनियम में नामांतरण को लेकर किसी तरह की रोक का उल्लेख नहीं हैं। तो फिर शासन के किस गजट या सर्कुलर के आधार पर नामांतरण के प्रकरणों को रोका जा रहा है? नामांतरण प्रक्रिया महज संबंधित व्यक्ति को टैक्स वसूलने मात्र तक की व्यवस्था है। नामांतरण का दस्तावेज किसी भी तरह का मालिकाना हक का अधिकार नहीं देता हैं। इतना सबकुछ होने के बावजूद अंतत: क्यों लोगों को नामांतरण के लिए चक्कर काटना पड़ रहें हैं। इससे मप्र सरकार और नगर सरकार दोनों की छवि खराब हो रही है। जैन के इस पत्र पर अफसरों ने संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने 25 जुलाई 2023 को सीएमओ के नाम दोबारा रिमाइंडर पत्र लिखकर जिम्मेदारों को सजग करने की कोशिश की थी। विधि विशेषज्ञों के सलाह मशवरा किया गया। इसके बाद पीआईसी की बैठक में इन पत्रों में किए गए धाराओं के उल्लेख पर अफसरों ने स्टडी की तो उन्हें भी यह मानना पड़ा कि नामांतरण जनता का अधिकार है, जो उससे नहीं छीना जा सकता। इसीलिए.... केवल तीन पन्नों के इस पत्र ने जनता को उसका अधिकार दिलाया।
इससे फायदा यह
नपा की राजस्व विभाग की सभापति बबीता रघुवंशी ने बताया कि किसी भी प्लॉट का नामांतरण होने पर वह रजिस्र्ड संपत्ति मानी जाती है। इससे निकाय टैक्स वसूली कर सकती हैं। मकान और प्लॉट के सौदे एक नंबर की संपत्ति में दर्शाने के लिए भी नामांतरण का अहम रोल हैं। इसके जरिएं ही लोन, नल कनेक्शन आदि दिए जाते हैं। नागदा औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां बड़ा मजदूर वर्ग हैं। इसलिए ज्यादातर प्लॉटधारक लोन लेकर ही मकान बनाते हैं। नामांतरण नहीं होने का खामियाजा गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को भुगतना पड़ रहा था। नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने कहा- जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निकाय का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा।
Published on:
15 Feb 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
