scriptप्राचार्य ने नोटिस चस्पा कर स्कूल के टीचरों को प्रायवेट ट्यूशन लेने से मना किया, तो स्कूल के ही एक टीचर ने प्राचार्य की कर दी धुलाई | The principal refused to accept the private tuition of school teachers | Patrika News
नागदा

प्राचार्य ने नोटिस चस्पा कर स्कूल के टीचरों को प्रायवेट ट्यूशन लेने से मना किया, तो स्कूल के ही एक टीचर ने प्राचार्य की कर दी धुलाई

शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

नागदाMar 28, 2019 / 09:17 pm

Gopal Bajpai

patrika

प्राचार्य ने नोटिस चस्पा कर स्कूल के टीचरों को प्रायवेट ट्यूशन लेने से मना किया, तो स्कूल के ही एक टीचर ने प्राचार्य की कर दी धुलाई

नागदा। शहर के एक निजी स्कूल प्राचार्य जोबी केए के साथ स्कूल के ही शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार सुबह की बताई गई है। विवाद का कारण एक नोटिस है। जो स्कूल प्रबंधन की ओर से सुबह ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया था। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को स्कूल के किसी भी विद्यार्थी के प्रायवेट ट्यूशन नहीं लेने की बात कही गई थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि सूचना के बाद अगर कोई भी टीचर स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों की प्रायवेट ट्यूशन लेते पकड़ा गया या उसकी शिकायत मिली तो स्कूल से ही उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसी सूचना के बाद स्कूल पदस्थ शिक्षक प्रमोद नायर ने स्कूल के प्राचार्य जोबी केए के साथ मारपीट की है। जिसको लेकर प्राचार्य ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पूर्व में भी हो चूके है विवाद
प्राचार्य और शिक्षकों के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी प्रायवेट ट्यूशन की बात को लेकर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के बीच विवाद होने की बात सामने आती रही है। 6 माह पूर्व भी स्कूल के तत्कालीन मैनेजर जॉर्ज कचरामटम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। कोई अज्ञात शख्स ने रात को उसके निवास स्थान पर पथराव किया। जिससे घर के बहार खड़ी उसकी बोलरो गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। हालांकि मामले में पुलिस ने आपसी विवाद बता कर उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर पुलिस उस समय ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो प्राचार्य के साथ मारपीट की घटना नहीं होती।
प्रायवेट ट्यूशन पर रोक है विवाद की जड़
मारपीट किए गए स्कूल का नाम शहर में काफी मशहूर हैं। उक्त स्कूल शहर के जाने माने स्कूलों में से एक माना जाता है। बावजूद आए दिन यहां पढऩे वाले विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों की यह शिकायत रहती है कि स्कूल के कई टीचर विद्यार्थियों पर प्रायवेट ट्यूशन करने का दबाव बनाते है। नहीं करने वाले विद्यार्थियों को उनके विषय में फैल करने की धमकी दी जाती है। जिसका हवाला स्कूल प्रबंधन ने अपने नोटिस में भी दिया था। नोटिस में कहा गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की है, की स्कूल के कुछ टीचर विद्यार्थियों की ट्यूशन ले रहे हैं और दबाव बनाते है। इसके बाद ही स्कूल प्रबंधन ने ट्यूशन खोरी पर रोक लगाने का निर्णय लिया और यही निर्णय विवाद का कारण बना है।
इनका कहना
एक निजी स्कूल के प्राचार्य ने मारपीट की शिकायत की है। जिसमें प्रमोद नायर नामक युवक के खिलाफ धारा 506,294एवं 324 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
राजू रजक
प्रभारी, मंडी पुलिस थाना नागदा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो