23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा

वीडियो : बिरसा मुंडा जयंती पर 151 दीपक जलाकर की आरती

जय आदिवासी युवा संगठन ने किया आयोजन

Google source verification

रुनीजा. जय आदिवासी युवा संगठन रुनीजा, माधवपुरा, गजनीखेड़ी, मसवाडिय़ा तथा तहसील के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा की 159वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस अवसर पर शहीद समरसता मिशन ने चामुंडाधाम गजनी खेड़ी में स्थापित भगवान बिरसा की बिरसा मुंडा मूर्ति पर माल्यार्पण कर 151 दीपक से शक्ति स्थल को सजाकर पुष्पवर्षा की। भगवान बिरसा मुंडा की आरती उतारी और मिठाइयां वितरण की। इस अवसर पर शहीद समरसता मिशन की महिला कार्यकर्ता पूजा चावड़ा, किशन मुनिया, प्रहलाद सिगाड़, प्रदीप गरवाल, अशोक गरवाल, संजय गणावा, राजेंद्र सिंगाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।