रुनीजा. स्वीप आयोजन अंतर्गत सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना क्र. 1 बडनगर के परियोजना अधिकारी एके सिह परिहार के निर्देश से आंगनवाड़ी केंद्रों पर दीपोत्सव व शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। रुनीजा सेक्टर में रुनीजा, माधवपूरा सहित समस्त आंगनवाड़ी केंद्र पर सेक्टर पर्यवेक्षक हितेश परिहार के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों पर दीपोत्सव मनाकर शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
इस अवसर पर रुनीजा के मतदान केंद्र क्रमांक 73, 74 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित, तृप्ति सोलंकी, विद्यालय परिवार से व्यायाम निर्देशक डीआर खटोलिया, देवचंद नागर, रवि डाबर, देवेंद्र पडियार, मिताली प्रजापत, प्रियंका मिश्रा सहित नवीन छात्र मतदाता उपस्थित थे।
माधवपुरा में हुए आयोजन में रेखा भदौरिया, संजू नागर, संगीता मिश्रा, दीपक चौहान, यशपाल राणावत, नरेंद्र परमार, सावन परमार सहित सहायिका, सुशीला चौहान, माया केवट, अंजू नागर आदि उपस्थित थे।
दीपोत्सव कार्यक्रम में दिलाई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
बालोदालक्खा. परियोजना अधिकारी के आदेशानुसार जागरुकता (स्वीप) के अंतर्गत गतिविधियां हो रही हैं। मतदाताओं को मतदान करने के लिए आंनगवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मनाया। मतदाताओं को बिना प्रलोभन, निडर, नि:संकोच शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी अशोक परिहार के आदेशानुसार आंगनवाड़ी भवन 1, 2 व 3 में कार्यकर्ता सीमा श्रीवास्तव, साधना पांचाल, अर्चना कटारिया, सुनीता सेन, पुष्पा बैरागी, भगवंत शर्मा, किरण मकवाना ने पंचायत कार्यालय व आंगनवाड़ी भवन पर रंगोली बनाकर व दीप जलाकर मतदाताओं को दीपक को साक्षी मानकर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदाताओं से कहा है कि सारे काम छोडकऱ मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पर 17 नवंबर की सुबह पहली किरण के साथ मताधिकार का सदुपयोग करने पहुंचे व मतदान जरूर करें।