रुनीजा. इस बार बडनग़र में पिछली बार की तुलना में अधिक मतदान बढ़ा है। भाजपा और इस दल जुड़े राजनीतिक समीक्षकों का तर्क है कि यह सीधा-सीधा लाडली बहना के कारण मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर हैं और क्षेत्र में भाजपा के विधायक के साथ ही सरकार भी भाजपा की बनेगी। कांग्रेस के समर्थक और इस पार्टी के समीक्षकों का तर्क है कि इस बार सत्ता के खिलाफ मतदान हुआ है। बढ़ा हुआ मतदान जन आक्रोश के रूप में वोट के रूप में परिवर्तन हुआ है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ-साथ बडनग़र से कांंग्रेस का विधायक होगा। इधर निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रह है। सबकी नजर 3 दिसंबर पर लगी हुई है उस दिन जब ईवीएम से वोटों का पिटारा खुलेगा तो किसका सितारा चमकेगा। इधर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो जाने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है। मध्यप्रदेश में हुए विकास और लाडली बहना के आशीर्वाद से हम 150 सीट जीत रहे है और पूरे मध्यप्रदेश में हुए अत्यधिक मतदान प्रतिशत इस बात की गवाही दे रहा है कि हम फिर से सरकार बना रहे है।
कुलदीपसिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष खरसौदकलां-भाटपचलाना
प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। ज्यादा मतदान सरकार के खिलाफ लोगों ने किया है। यह 18 साल के कुशासन के खिलाफ मतदान है । मुरली मोरवाल अच्छे मतों से विजयी होंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
डॉ. नरेंद्र सिंह राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, खरसौदकलां-भाटपचलाना
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
जिस तरह से शादी संपन्न होने के बाद घर का माहौल बदला-बदला सा दिखता है। कुछ ऐसा ही माहौल बडनग़र विधानसभा चुनाव संपन्न होने पर नजर आ रहा है। जिस तरह शादी या किसी बड़े उत्सव को लेकर तैयारी की जाती है। उसी तरह लोकतंत्र के महोत्सव को लेकर भी तैयारी की गई थी। सभी की एक ही कामना थी कि 17 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो जाए। 17 नवंबर की वह घड़ी आई और पूरी तहसील में 232 बूथ पर 3000 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्थानीय टीम सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, तहसील रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम शिवानी तरेटिया के मार्गदर्शन में पूरे प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन की सतर्कता से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। यही नहीं इस बार निर्वाचन आयोग के नए-नए नवाचारों के चलते मतदान का प्रतिशत भी काफी बढ़ा। बढ़े हुए मतदान के प्रतिशत को लेकर चौराहे पर आम जनता और राजनीतिक समीक्षक के साथ पार्टियां और प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग आंकलन कर रहे हैं। 3 दिसंबर तक हर गली चौराहे पर यही चर्चा आम जनों में चलती रहेगी कि इस बार किसकी बनेगी सरकार कौन बनेगा बडनग़र विधायक।