16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि पलभर में हो गए बेघर

आग लगने से मकान सहित 15 लाख का सामान जलकर खाक

2 min read
Google source verification

नागदा

image

Lalit Saxena

May 22, 2018

patrika

police,Short circuit,Naib Tehsildar,patwari,The fire,

चांपानेर (खाचरौद). समीपस्थ ग्राम सकतखेड़ी निवासी रामगोपाल पिता रामचंद्र धनोरा एवं ओमप्रकाश पिता रामचंद्र धनोरा का मकान रविवार-सोमवार की दरमियान रात्रि 2 बजे लगभग अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया। शॉर्ट सर्किट एवं आग का अनुमान इसी से लगाया जा सकता हैं कि घर के अंदर रखा समस्त सामान नष्ट हो गया तथा खाने-पीने पहनने के कपड़े आदि जलकर राख हो गए। रात्रि को हुई घटना में पूरा परिवार घर के बाहर सो रहा था तथा बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। जैसे ही आग के कारण बाहर सो रहे परिजनों की नींद खुली तो उनके द्वारा तत्काल बच्चों को घर से बाहर निकाला तथा आसपास के क्षेत्रवासियों को सूचना दी। ग्रामवासियों ने तत्काल चांपाखेड़ा पुलिस चौकी को इसकी सूचना तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग इतनी भयंकर थी कि जब तक काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार, पटवारी एवं चौकी प्रभारी तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे तथा पंचनामा बनाया। आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान होने की संभावना हैं।
यह हुआ जलकर राख
आग लगने से घर में रखी खाने-पीने, ओढऩे, पहनने के कपड़ों के साथ ही 1 लाख 20 हजार रुपए नकद, एक टीवीएस मोटर साईकिल एमपी 13 डीएस 2024, 20 किलो 500 ग्राम चांदी, 2 जोड़ कंदौरा, पायजम, सोने की मोहनमाला, टाप्सूल, 3 जोड़ कुंदन, 35 बोरी गेहूं, 10 क्विंटल चना, 5 क्विंटल मैथी, 10 बोरी सोयाबीन, 200 कटटे लहसून, 5 क्विंटल देसी चना, 2 क्विंटल कलौंजी, 2 क्विंटल इसबगोल, 1 क्विंटल बरलीम, 1 क्विंटल मटर, 1 क्विंटल मूंगफली, 5 क्विंटल प्याज, गादी, रजाई, अलमारी, 1 कूलर, 5 पेटी, 1 टीबी, 2 सन्दूक, 2 गैस टंकी, 1 कट्टी शक्कर, 30 लीटर खाने का तेल, प्लास्टिक के पीवीसी पाइप 5 नग, कृषि सामान पानी पंप 2 नग, फ्लेश 3 नग, वायर बंडल 2 नग, समस्त शासकीय कागजात, 100 बल्ली, 50 चद्दर पंखा, रसोई के समस्त बर्तन आदि कई जरुरत की वस्तुएं जलकर नष्ट हो गई। जिनका रुपयों में आंकलन 15 लाख रुपए का किया गया हैं।