12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal Arrest: मुठभेड़ के बीच पुलिस को बड़ी सफलता, 2 डेटोनेटर, कुकर और विस्फोटक सामग्री के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal Arrest: गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
CG Naxal Arrest: मुठभेड़ के बीच पुलिस को बड़ी सफलता, 2 डेटोनेटर, कुकर और विस्फोटक सामग्री के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal Arrest: ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी बल, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 डेटोनेटर, 1 प्रेशर कुकर, बिजली वायर और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

CG Naxal Arrest: पुलिस को देख भाग रहे थे नक्सली

जानकारी के अनुसार, पुलिस पार्टी कोडोली, छोटेपलरनार और रेंगाबेड़ा की ओर सघन तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान जंगल में दो संदिग्धों को पुलिस देखकर भागते हुए पाया गया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान कोन्दाराम उसेण्डी (35 वर्ष) और करंजे उसेण्डी (40 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम जुवाड़ा, थाना ओरछा क्षेत्र के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: CG Naxalist: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित विस्फोटक बरामद

पुलिस पूछताछ में दोनों ने नक्सल गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। कोन्दाराम पिछले 15 वर्षों से रोहताड़ जनताना सरकार का सदस्य है, जबकि करंजे पिछले 14 वर्षों से काकानार मिलिशिया कमांडर के रूप में इंद्रावती एरिया कमेटी से जुड़ा हुआ है। दोनों ने सुरक्षा बलों की मूवमेंट की जानकारी नक्सलियों को देना, आईईडी प्लांट करना, फायरिंग और रेकी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।

दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा

CG Naxal Arrest: आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे 20 मार्च 2025 को ग्राम जुवाड़ा-जपगुंडा घाटी के पास पुलिस पार्टी पर हुए बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना में शामिल थे, जिसमें डीआरजी के दो जवान घायल हुए थे। कोन्दाराम ने 2024 में ओरछा बाजार के पास टेकरी में हुए आईईडी विस्फोट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।