20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: IED विस्फोट में शामिल नक्सली जिला अस्पताल से गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

CG Naxal News: आईईडी लगाने वाला एक नक्सली उपचार के दौरान दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर अन्य जगह छुपाकर रखे आईईडी को भी बरामद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Naxal News: IED विस्फोट में शामिल नक्सली जिला अस्पताल से गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

CG Naxal News: बीजापुर, सुकमा, और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों को लेकर 30-40 सशस्त्र माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद, डीआरजी, बस्तर फायटर दंतेवाड़ा, और सीआरपीएफ यंग प्लाटून का संयुक्त बल अभियान के लिए रवाना हुआ।

CG Naxal News: बीटीआर का एक जवान घायल

4 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे, पुलिस पार्टी ग्राम पुरंगेल के जंगल पहुंची तो नक्सलियों के लगाए आईईडी विस्फोट से यंग प्लाटून का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग रुकने के बाद, जब पुलिस पार्टी आगे बढ़ने की कोशिश की, तो नक्सलियों के लगाए स्पाईक होल से बीटीआर का एक जवान घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

जिला अस्पताल से नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal News: उक्त घटना के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विस्फोट में शामिल मिलीशिया सदस्य कोसा सोड़ी जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज के लिए आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कोसा को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान, कोसा ने स्वीकार किया कि वह 4 फरवरी के ब्लास्ट में शामिल था और आईईडी लगाने के दौरान विस्फोट होने से खुद भी घायल हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और आईईडी और बिजली वायर बरामद किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।