5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर माड़ में 25 नक्सली ढेर, दोनों तरफ से जारी है फायरिंग, घेरे में बड़े कमांडर

Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर जिले में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है। आज सुबह 10 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। अब तक 25 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।

2 min read
Google source verification
Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर माड़ में 25 नक्सली ढेर, दोनों तरफ से जारी है फायरिंग, घेरे में बड़े कमांडर

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक, अब तक सीसी मेंबर सहित 25 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, अबुझमाड़ में सुरक्षाबल जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बता दें कि नक्सलियों के किसी CC या पोलित ब्यूरो के सदस्य के फंसे होने की खबर है। ऐसे में जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है।

सुबह से जारी है मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना पर डीआरजी संयुक्त बल ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से डीआरजी के जवान अबूझमाड़ में सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच उनका सामना नक्सलियों के साथ हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई और जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 25 नक्सलियों को मार गिराया।

बता दें कि इस दौरान, उत्तर पश्चिम सब डिविजनल के प्रभारी रूपेश की मुठभेड़ में फंसने की खबर भी सामने आ रही है। शांतिवार्ता को लेकर 3 बार पत्र जारी किया जा चुका है। अभी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद हैं।

AK-47 समेत भारी हथियार बरामद

मुठभेड़ वाली जगह से AK-47, इंसास राइफल और अन्य स्वचालित हथियारों के बरामद होने की भी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते (कट्टर लड़ाके) से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: CG News: आजादी के बाद पहली बार घोर नक्सल प्रभावित 17 गांवों में पहुंची बिजली, खुशी में ग्रामीणों ने फोड़े पटाखें

Narayanpur Naxal Encounter: बढ़ सकती है नक्सलियों की संख्या

फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या या किसी बड़े नेता के पकड़े या मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस भीषण मुठभेड़ में मृतक नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।