26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो थाना क्षेत्र से एक इनामी माओवादी सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे, गए जेल

सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की टीम ने 2 जगह से 5 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें 1 लाख इनामी समेत 4 स्थाई वारंटी शामिल है।

2 min read
Google source verification
एक इनामी माओवादी

नारायणपुर. जिले में लगातार माओवादी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्र से सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की टीम ने 2 जगह से 5 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें एक लाख के इनामी समेत स्थाई वारंटी शामिल है। ओरछा थाना से सोमवार को जिला पुलिस बल व छसबल की संयुक्त टीम आरोपियों की पता-तलाश के लिए गुदाड़ी, मर्देल गांव से होते हुए जुवाड़ा पहुंचकर सर्चिंग कर रहे थी। सर्चिंग में कुछ संदिग्ध व्यक्ति जवानों को देखकर भाग रहे थे।

इनमें 4 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम बुधराम गोटा पिता आयतुराम (22) चालचेर मिलिशिया कमाण्डर, राकेश गोटा पिता सुक्कु गोटा (21) चालचेर डिप्टी मिलिशिया कमाण्डर, जमदेर नेताम पिता सायतू (27) चालचेर मिलिशिया सदस्य, राजमोन मुचाकी पिता बोदा (26) चालचेर मिलिशिया सदस्य होना बताया।

एक लाख रुपए का इनाम घोषित
इनके कब्जे से 4 नग बैनर, करीब 20 मीटर बिजली वायर, बैटरी कनेक्टर क्लीप लगा हुआ बरामद किया गया। गिरफ्तार माओवादी ओरछा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर हमला करने, निर्माणाधीन पुलिया को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल थे। इनमें चालचेर मिलिशिया कमाण्डर बुधराम पर शासन ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

अलग-अलग स्थानों पर रहकर पुलिस से लुक-छिप रहा था
मुखबीर की सूचना पर एड़का थाना से सर्चिग पर निकली सुरक्षा बलों की टीम ने कानागांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम रामसिंह पोयाम पिता जगदेव (45) छिनारी प्लाटपारा, जो 2006 में पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल होने के कारण पुलिस के डर के कारण घटना के बाद से अपने गांव से फरार था। इतने साल तक वह दिगर राज्यों में व अलग-अलग स्थानों पर रहकर पुलिस से लुक-छिप रहा था। झारा थाना में पतासाजी करने पर झारा थाना में उसके खिलाफ कई मामले में फरार होना पाया गया। न्यायालय ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 5 माओवादियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।