10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP leader Murder Case: रतन दुबे हत्याकांड में कांग्रेस के 2 बड़े नेता की हुई गिरफ्तारी, NIA ने की लंबी पूछताछ

BJP Leader Murder case: दोनों को अब एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ( BjP Leader Ratan Dubey ) भाजपा नेता रतन दुबे की पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या हुई थी। तब इस हत्या को नक्सल हत्या बताया गया था लेकिन...

2 min read
Google source verification
BJP leader Murder Case

BJP leader Murder Case: जिले के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में अब दो कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई है। पहले एनआईए ने 26 जून को जिले में अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से तीन को छोड़ दिया था। बचे दो लोगों में दोनों कांग्रेसी नेता थे। इनसे एनआईए ने लंबी पूछताछ की और अब दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

BJP leader Murder Case: जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सरपंच गिरफ्तार

BJP leader Murder Case: गिरफ्तार होने वालों में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लालू कोर्राम और कांग्रेस समर्पित तोयनार सरपंच सैनु कोर्राम हैं। दोनों कांग्रेसियों के खिलाफ एनआईए ने धारा 302, 34 आईपीसी, 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट, धारा 10, 13(1), 16, 20, 38(2),39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया है।

दोनों को अब एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ( BjP Leader Ratan Dubey ) भाजपा नेता रतन दुबे की पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या हुई थी। तब इस हत्या को नक्सल हत्या बताया गया था लेकिन दुबे के परिजनों ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया था।

यह भी पढ़ें: Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा में BJP का हाथ! पूर्व CM बघेल ने लगाया यह गंभीर आरोप

BJP leader Murder Case: इसके बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा। एनआईए ने फरवरी में रायपुर में मामला पंजीबद्ध करते हुए इसकी जांच शुरू की। फरवरी महीने से एनआईए के अधिकारी जिला मुख्यालय में डेरा डालकर अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुटे हुए थे। मामले में कुछ अहम सुराग मिलने के बाद एनआईए ने 26 जून की सुबह 24 टीम बनाकर जिले में करीब 12 जगहों पर दबिश दी।

इस दबिश के दौरान विभिन्न जगहों से 9 लाख 90 हजार नगद, टेबलेट, नक्सली पर्चे, मोबाइल बरामद किए गए। साथ ही 5 संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया गया। संदिग्धों से एनआईए ने 27 जून तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद एनआईए ने 3 लोगो को छोड़ दिया और अब दो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है।

CG Naxal Attack: कांग्रेस ने पत्रवार्ता कर कहा- आदिवासियों को टारगेट कर रही एनआईए

हत्याकांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब जिले की सियासत भी गरमा गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम ने शुक्रवार को यहां पत्रवार्ता में कहा कि एनआईए की जांच राजनीतिक द्वेषपूर्वक है।

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और आदिवासी समाज को टारगेट एनआईए टारगेट कर रही है। जिलाध्यक्ष ने गिरफ्तार कांग्रेसियों को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के इशारों पर एनआईए ने यह कार्रवाई की है।