
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम में नारायणपुर ने किया टॉप
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10 मई को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित दिए। हर बार की तरह इसबार भी सभी लोगों की निगाहें नक्सलवाद से जूझ रहे बस्तर संभाग पर टिकी थी लेकिन लोगों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी।यहां का कोई भी छात्र टॉप टेन की सूची में स्थान नहीं बना पाया लेकिन इस बुरी खबर के साथ ही एक अच्छी खबर भी बस्तर संभाग के हिस्से आयी है।
बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में इसबार दसवीं में कुल 1665 रेगुलर और प्राइवेट छात्र छत्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकन करवाया था जिसमें से कुल 1338 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस नारायणपुर पुरे छत्तीसगढ़ में सफलता प्रतिशत के मामले में 80.89 टॉप पर है।
इस साल लगभग 8 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।जहाँ 10वी में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 % अंक के साथ टॉप किया है वहीं मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने 97.40% अंकों के साथ 12वी टॉप किया है।लेकिन तमाम सरकारी और गैर सरकारी प्रयासों के बावजूद बस्तर संभाग के किसी जिले से कोई टॉपर नहीं निकला। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 12 रैंक हांसिल कर नम्रता जैन ने दंतेवाड़ा का नाम रौशन किया था।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
परिणाम जानने के लिये cgbse.nic.in.वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर स्टूडेंट सेक्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद 10वीं के स्टूडेंट्स ‘CGBSE Class 10th Result 2019 और 12वीं के स्टूडेंट्स ‘CGBSE Class 12th Result 2019’पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरनी होगी जिसके बाद आपका रिजल्ट आ जाएगा।
आप रिजल्ट का प्रिंट आउट रख सकते हैं।
पिछले साल ऐसा था परीक्षा परिणाम
साल 2018 में 12वीं के का 77 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसमें 74.45 फीसदी लड़के पास हुए, वहीं, लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 79.04 फीसदी था। शिवकुमार पांडेय 98.40% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा में राज्य के टॉपर थे। संध्या कौशिक 97.40% अंकों के साथ दूसरी टॉपर थीं। शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता 97.20% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे।
साल 2018 में 10वीं कक्षा में 68.04 प्रतिशत छात्र पास थे। कक्षा 10 के टॉपर यज्ञेश चौहान 98.33% के साथ पास हुए। तो वहीं दूसरी टॉपर मानसी मिश्रा 98% के साथ और तीसरे टॉपर अनुराग दुबे 97.67% के साथ पास हुए।
Published on:
10 May 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
