
मढ़ोनार केंद्र में नाराज ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचे
नारायणपुर। CG Election 2023: जिले के होडऩार में करीब 300 दिन से सैकड़ो ग्रामीण अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन शासन-प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर उचित कदम उठाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इससे धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। इसका असर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन देखने को मिला। मढ़ोनार मतदान केंद्र में मतदान कर्मी सुबह से मतदाताओं के पहुचने की राह ताक रहे थे। विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के चलते मतदाताओं ने मतदान करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।
इससे मढ़ोनार मतदान केंद्र में सिर्फ 12 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर इलाके के होडऩार के करीब 30 ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण 300 दिनों से छोटेडोंगर से तोयामेटा तक सडक़ चौड़ीकरण नहीं करने, नए प्रस्तावित कैम्प को रद्द करने एव वन अधिकार अधिनियम 2022 को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों की मांग को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई कारगर कदम उठाने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
इससे नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया था। इसका असर विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन देखने को मिला है। मढ़ोनार मतदान केंद्र क्रमांक 123 में 712 मतदाता थे। इससे मंगलवार को मतदान के दिन मतदान कर्मी सुबह से मतदाताओं के पहुचने की राह ताक रहे थे। लेकिन मतदाताओं मतदान के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई। इससे मढ़ोनार में सिर्फ 12 मत पड़े है।
Updated on:
08 Nov 2023 03:56 pm
Published on:
08 Nov 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
