
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 11 फरवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में वार्ड क्रमांक 1 नयापारा मतदान केन्द्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने नगरपालिका परिषद क्षेत्र वासियों से शतप्रतिशत मतदान कर मतदान के महापर्व को सफल बनाने में योगदान देने की अपील है।
नारायणपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत 21 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिसमें 16 हजार 811 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 8 हजार 881 महिला 7 हजार 928 पुरूष व 2 तृतीय लिंग मतदाता है। कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया गया है।
CG Election 2025: रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार सिंह आज सुबह अपने पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। वहीं कोरबा कलेक्टर आकाश छिकारा ने अपने धर्मपत्नी के साथ आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Updated on:
11 Feb 2025 09:51 am
Published on:
11 Feb 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
