
CG Naxal Encounter:नारायणपुर जिले के रेकावाया के पास जंगल में 24 मई को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इसमें आठ नक्सली मारे गए थे। क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण गोगा उसेंडी को भी गोली लगी थी । मुठभेड़ के सात दिन बाद गोगा उसेंडी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। घायल की हालात गंभीर होने पर उसे जगदलपुर रेफर किया गया है। घायल को अब पुलिस इनामी नक्सली बता रही है। दूसरी ओर परिजन उसे निर्दोष ग्रामीण बता रहे हैं।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार की मानें तो घायल नक्सली संगठन के प्लाटून नम्बर 16 में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। जिस पर इनाम भी घोषित है। इस मुठभेड़ में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिसमें सोनू जुर्री नामक नक्सली की मौत हो गई है। परिजनों ने जिला अस्पताल में बताया कि घटना के वक्त गोगा उसेंडी अपने दोस्त के साथ सल्फी पीने के लिए जंगल गया था। जहां पुलिस ने उसे और उसके दोस्त को गोली मार दी। जिसके बाद डर के वजह से भाग कर घर आ गया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। लेकिन दर्द की वजह से परेशानी बढ़ गई और अस्पताल भेज दिया गया।
CG Naxal Encounter: गोगा उसेंडी के कमर के नीचे रीढ़ में एक गोली फंसने से उसकी हालत नाजुक है। नारायणपूर में सुविधा नहीं होने से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक के शरीर में गोली का जहर फैल रहा है। गोली को निकालने के लिए एक्सपर्ट की आवश्यकता है।
इस प्रकार दो दिनों तक चले मुठभेड़ में आठ नक्सलियों की मौत हो गई हैं। मारे गए सभी नक्सलियों के शव और हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते में रखे गए 15 किलो के आईईडी को सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किया है। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। DIG श्री कश्यप ने आगे बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। अबूझमाड़ मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष बस्तर में मारे गए नक्सलियों की संख्या 117 हो गई है।
Updated on:
01 Jun 2024 07:56 am
Published on:
31 May 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
